Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाMotorcycle Thefts Surge in Saraiyahat Police Inaction Criticized

सरैयाहाट साप्ताहिक हाट परिसर से मोटरसाइकिल की चोरी

सरैयाहाट में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोर आसानी से मोटरसाइकिल चुरा रहे हैं। एक ताजा मामले में, शिकायतकर्ता ने सीसीटीवी फुटेज में चोर की पहचान की, लेकिन पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 25 Aug 2024 04:39 PM
share Share

सरैयाहाट प्रतिनिधि। सरैयाहाट में मोटरसाइकिल चोर गिरोह काफी सक्रिय हो रहा है। जो किसी भी भीड़ भाड़ इलाके से आसानी से चोर मोटरसाइकिल चुरा ले भाग रहे हैं। वहीं इस तरह के चोरी के मामले में पुलिस शिथिल नजर आ रही है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपना पल्ला झाड़ लेती है। जिससे ऐसे गिरोह का उद्भेदन नहीं हो पाता है। ऐसी ही एक घटना बीते शनिवार को हुई है। थाना से करीब दो सौ गज दूरी पर स्थित सरैयाहाट साप्ताहिक हाट परिसर से सटे की है। वादी ने बताया कि पुलिस से शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। छानबीन भी नहीं की जा रही है। जानकारी मिली कि सरैयाहाट थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के रसिकलाल बेसरा हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल से हटिया सब्जी खरीदने आया था। वह अपनी मोटरसाइकिल को खड़ा कर सब्जी लेने चला गया। वहीं सब्जी लेकर वह वापस लौटा तो देखा कि उसकी बाइक वहां नहीं है, गायब हो गई है। काफी खोजबीन किया। लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चल सका। वहीं बाइक मालिक ने थाना में मोटरसाइकिल चोरी होने का आवेदन दिया। दुसरे दिन तक पुलिस द्वारा कोई छानबीन नहीं की जा रही थी तो वादी घटना स्थल पर जाकर बगल में ही एक दुकान में लगे सीसीटीवी में फुटेज देखा और बताया कि यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एक बाइक चोर ने बाइक में मास्टर चाभी डाला एवं दुसरा चोर स्टार्ट कर बाइक ले गया। लेकिन पुलिस की ओर से अबतक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वादी ने बताया कि पुलिस द्वारा सिर्फ इतना कहा गया कि बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। छानबीन होगी। जबकि सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोर का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। फिर भी पुलिस हाथ पर हाथ धर बैठी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें