Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsMonkey Terror Continues in Masalia Residents Demand Action from Forest Department

बंदरों की आतंक से मसलिया क्षेत्र के लोग परेशान

मसलिया में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले तीन महीनों से लोग परेशान हैं और कई लोग घायल हो चुके हैं। बंदरों ने मोटरसाइकिलों को गिराकर तोड़ा है और स्कूलों में भी आतंक मचाया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 22 Feb 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
बंदरों की आतंक से मसलिया क्षेत्र के लोग परेशान

मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया मुख्यालय सहित आस पास के गांव में बंदरों की आतंक थमने के नाम नहीं ले रहा है। बंदर की आतंक से लोग दहशत में है। इधर वन विभाग इन बंदरों को पकड़ने के नाम पर एक दो दिन खानापूर्ति कर उदासीन हो गए है। विदित हो कि पिछले तीन माह से बंदरों की आतंक से आम लोग परेशान है। कब किस को इन बंदरों द्वारा झपटा मार दे कहना मुश्किल है। इन बंदर द्वारा अब तक दर्जन भर लोग घायल हो चुके है। वहीं आधा दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिल को गिरा कर तोड़ चुका है। मसलिया के दिनेश माल, संजय आड्डे को तो दुमका मेडिकल कॉलेज में भर्ती होना पड़ा था। इसके अलावा कई आदमी घायल हुए है। चलती मोटरसाइकिल के ऊपर कूद कर चालक को गिरा देना आम बात हो गई है। इस प्रकार कई मोटरसाइकिल चालक जख्मी हो चुके हैं। बीच में वन विभाग के तीन चार कर्मी द्वारा बंदरों को पकड़ने की असफल कोशिश किया गया था। जिससे बंदर की आतंक से लोग कुछ दिन शांति महसूस किया। पुन: तीन चार दिन से बंदरों का आतंक देखने को मिल रहा है। इन बंदरों द्वारा बुधवार को एक मोटरसाइकिल चालक के ऊपर कूद कर गिरा दिया। जिससे मोटरसाइकिल में सवार दो युवक घायल हो गया। वहीं बंदर दिन में विद्यालय में भी अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। जिससे विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे डरे हुए हैं। साथ ही बाजार के घरों में घुसकर रसोईघर में आतंक मचा रखा है। ग्रामीणों ने जिला स्तरीय वन विभाग के आला अधिकारियों से बंदरों से निजात दिलाने का मांग किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें