Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाMoney collection campaign started for the renovation of Rakshakali and Shitala temple in Basukinath

बासुकीनाथ में रक्षाकाली व शीतला मंदिर के नवर्निर्माण को लेकर धन संग्रह अभियान शुरू

रक्षाकाली व शीतला मन्दिर के नवर्निर्माण का कार्य जोरों पर रक्षाकाली व शीतला मन्दिर के नवर्निर्माण का कार्य जोरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 25 Jan 2021 03:26 AM
share Share

बासुकीनाथ में रक्षाकाली व शीतला मंदिर के नवर्निर्माण को लेकर धन संग्रह अभियान शुरू

जरमुंडी। बासुकीनाथ स्थित प्राचीन रक्षाकाली व शीतला मन्दिर के पुनर्निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। प्राचीन मंदिरों के भव्य निर्माण को लेकर बासुकीनाथ नगर पंचायत क्षेत्र में धन संग्रह के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत बासुकीनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी ने मंदिर के निर्माण हेतु दान देकर किया। बासुकीनाथ नगर पंचायत अध्यक्षा पूनम देवी ने अपने 1 वर्ष के मानदेय को रक्षा काली मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए दान किया। इस मौके पर पंडित मणिकांत झा ने भी 11 हजार रुपये दान स्वरूप भेंट दिए। इस अवसर पर नपं अध्यक्ष पूनम देवी ने मंदिर पुनर्निर्माण के नेक कार्य में सभी श्रद्धालुओं को तन-मन-धन से यथासम्भव सहयोग करने की अपील की। मंदिर निर्माण को लेकर धन संग्रह के अभियान में स्थानीय नगरवासी बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। बता दें कि प्राचीन मंदिर के नवर्निर्माण का शुभारम्भ गत मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष, पंचमी तिथि के उपलक्ष्य पर मंदिर के नवर्निर्माण की आधारशिला रखी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें