Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाMercury teacher dies due to lack of money

पैसे के अभाव में पारा शिक्षक की हुई मौत

शिकारीपाड़ा। शिकारीपाड़ा के खारूकदमा उत्क्रमित विद्याालय उर्दू में कार्यरत पारा शिक्षक की इलाज के आभाव में मौत हो गई। उक्त मामले में पारा शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव खलील अंसारी ने बताया है कि उत्क्रमित...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 11 July 2020 03:32 AM
share Share

शिकारीपाड़ा के खारूकदमा उत्क्रमित विद्याालय उर्दू में कार्यरत पारा शिक्षक की इलाज के आभाव में मौत हो गई। उक्त मामले में पारा शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव खलील अंसारी ने बताया है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत पारा शिक्षक सेराज अंसारी लम्बे समय से बीमार चल रहा था। पैसे के अभाव में वह अपना इलाज बेहतर चिकित्सा केन्द्र में नहीं करा पा रहा था। जनवरी 2020 से उसे मानदेय नहीं मिलने पर जहां लॉक डाउन में आर्थिक संकट से जुझ रहा था। वहीं बीमारी के कारण पारिवार के समक्ष दयनीय स्थिति उत्पन्न हो गई। पांच जुलाई को जिला शिक्षा कार्यालय में आवेदन देकर मानदेय अविलंब उपलब्ध कराने की गुहार लगाई थी, मगर विभागीय उदासीनता के कारण मानदेय नहीं मिला, जिससे इलाज के अलावे में उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें