Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsMeeting in Jarmundi Water Supply TB Control and Housing Schemes Discussed

नोनीहाट जलापूर्ति योजना से मुस्लिम टोला को बहाल कराएं जलापूर्ति : विधायक

-पंचायत समिति की बैठक में विधायक ने विकास योजनाओं की समीक्षा की...नोनीहाट जलापूर्ति योजना से मुस्लिम टोला को बहाल कराएं जलापूर्ति : विधायक नोनीहाट जला

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 22 Dec 2024 01:02 AM
share Share
Follow Us on

जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख बसंती टुडू की अध्यक्षता में पंचायत समिति की एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में विधायक देवेंद्र कुंवर मुख्य रूप से उपस्थित हुए। विधायक ने नोनीहाट जलापूर्ति योजना से मुस्लिम टोला में भी जलापूर्ति बहाल कराने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने वर्ष 2023 में टीबी मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत उपलब्ध कराए गए राशि की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को दिया। टीबी मुक्त पंचायत के लिए शंकरपुर, सहारा एवं नोनीहाट का चयन किया गया है। जिसमें शिविर लगाकर टीबी नमूना जमा किया गया है। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई को हथनामा, गिधनी व नरचा गांव में पेयजल की सुविधा बहाल कराने का निर्देश दिया गया।

वहीं बीइइओ द्वारा बताया गया कि 2023-24 में 3477 एवं 2024-25 में 1260 साइकिल वितरण हो चुका है। पशुपालन पदाधिकारी जरमुंडी द्वारा गव्य विकास एवं पशुपालन विभाग के तहत वितरण से संबंधित जानकारी दी गई। विद्युत विभाग के कोई अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे। इसे लेकर स्पष्टीकरण हेतु कारणपृच्छा की बात कही गई। वहीं बीटीएम एवं बीएडी द्वारा जिला से प्राप्त प्रत्यक्षण हेतु बीज वितरण के संबंध में जानकारी दी गई। सीओ द्वारा सड़क दुर्घटना एवं राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, आबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास पीएमजेएएनएमएएन के तहत लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। मथुरा बेलटीकरी गांव में जमीन उपलब्ध नहीं रहने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन मवि में करने हेतु पंचायत समति सदस्य ने मांग की है। वहीं सभी आंगनबाड़ी केंद्र में मेन्यू के आधार पर पोषाहार बच्चों को उपलब्ध कराने हेतु सीडीपीओ को निर्देश दिया गया। बीडीओ व सीओ ने सभी प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि आंगनबाड़ी केंद्र भवन हेतु जमीन चिंहित करने में सभी सदस्य सहयोग करें। मौके पर सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल, उपप्रमुख प्रयाग मंडल, बीडीओ कुंदन भगत, सीओ संजय कुमार, बीइइओ, बीएओ, सीडीपीओ,बीपीआरओ सहित पंचायत प्रतिनिधि व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें