Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsMatric Hindi Exam Reheld Due to Paper Leak in Masaliya Schools

लीक प्रश्न पत्र की ली गई पुन: हिंदी की परीक्षा

मसलिया प्रखंड में 18 फरवरी को हिंदी प्रश्न पत्र लीक होने के कारण मैट्रिक की पुनः परीक्षा शुक्रवार को आयोजित की गई। मसलिया प्लस टू उच्च विद्यालय में 363 में से 358 छात्रों ने परीक्षा दी। पहले हिंदी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 8 March 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on
लीक प्रश्न पत्र की ली गई पुन: हिंदी की परीक्षा

मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के तीन विद्यालय मसलिया प्लस टू उच्च विद्यालय, दलाही उच्च विद्यालय एवं दलाही मध्य विद्यालय सहित गुआसोल उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 18 फरवरी को प्रश्न पत्र लीक होने के कारण मैट्रिक की पुन: हिंदी की परीक्षा शुक्रवार को ली गई। इस संबंध में प्लस टू मसलिया केंद्राधीक्षक डॉ कौशल कुमार ने बताया कि मसलिया प्लस टू उच्च विद्यालय में पहला पाली में मैट्रिक की परीक्षा में कुल 363 में 358 छात्र छात्राएं पुन: हिंदी की परीक्षा दी। उन्होंने कहा कि 18 फरवरी को हिंदी की परीक्षा ली गई थी। परंतु परीक्षा के पूर्व ही सोशल मीडिया हिंदी एवं विज्ञान की प्रश्न पत्र प्रकाशित हो जाने कारण हिंदी एवं विज्ञान परीक्षा को रद्द कर दी गई थी। वहीं विज्ञान की परीक्षा पुनः 8 मार्च को ली जाएगी। मौके पर दंडाधिकारी राकेश टुडू सहित 12 विक्षक उपस्थित थे। परीक्षा पुलिस एवं सीसीटीवी के निगरानी में हुई। उड़नदस्ते के टीम में मसलिया अंचलाधिकारी रंजन यादव प्रत्येक केंद्र की निरीक्षण किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें