Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsMassive Turnout at Shiv Temple for Mahashivratri Celebrations in Ramgarh

प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाई गई महाशिवरात्रि

रामगढ़ के कुप्पी स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भक्तों की भीड़ लगी। सुबह से श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे थे। संध्या में शिव गंगा आरती और शिव बारात का आयोजन किया गया। भक्तों ने हवन,...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 27 Feb 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाई गई महाशिवरात्रि

रामगढ़। रामगढ़ प्रखंड के कुप्पी स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बुधवार को पंडा पूजा के बाद मंदिर का पट खुलते श्रद्धालुओं का तांता लग गया। बताते चलें कि अहले सुबह से श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर अपने व अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना कर रहे थे। महाशिवरात्रि के अवसर पर संध्या में शिव गंगा आरती का आयोजन किया गया। जिसके बाद विधि विधान से शिव बारात निकाली गई। प्रखंड अंतर्गत छोटीरणबहियार गांव में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिर प्रांगण में प्रात काल से ही काफी संख्या में पूजन-हवन के लिए भक्त पहुंचे। जानकारी के मुताबिक हवन का कार्यक्रम दोपहर के एक बजे तक चला। जिसके बाद हल्दी कथा वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं शाम सात बजे से भागवतकथा का आयोजन किया गया। आयोजक के मुताबिक संध्या 8 बजे से भव्य शिव बारात निकाल गांव का भ्रमण कराया गया। रात 11 बजे से रुद्रा अभिषेक, एक बजे से विवाह का कार्यक्रम पूरा किया गया। आयोजक ने बताया कि गुरुवार की सुबह 8 बजे से 9 बजे तक विश्राम दिन का हवन के श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें