Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsMassive Shiva Wedding Celebrations in Jharkhand s Jarmundi During Mahashivratri

दानीनाथ मंदिर में देवी देवताओं और भूत प्रेतों के साथ निकली शिवबारात की झांकी

जरमुंडी में महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा बासुकीनाथ धाम और अन्य शिव मंदिरों में भव्य शिवविवाह का आयोजन किया गया। हजारों भक्तों ने शिव बारात में भाग लिया, जिसमें भगवान भोलेनाथ की धूमधाम से सजाई गई झांकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 27 Feb 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
दानीनाथ मंदिर में देवी देवताओं और भूत प्रेतों के साथ निकली शिवबारात की झांकी

जरमुंडी। सुविख्यात बाबा बासुकीनाथ धाम और इसके इर्द-गिर्द जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न प्रसिद्ध शिवमंदिरों में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर शिवविवाह की धूम रही। इस क्रम में शिव बारात में शामिल होने के लिए भक्त मंडली हजारों हजार की बड़ी तादाद में जरमुंडी बाजार से निकलनेवाली बारात झांकी में शामिल हुए। जरमुंडी ऊपर बाजार स्थित प्रसिद्ध दानी नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर शिव बारात का भव्य आयोजन किया गया। शिवविवाह के लिए भूत भावन भगवान भोलेनाथ की बारात में भूत प्रेत, बेताल, देवी देवता, दैत्य राक्षस और शिवगणों की विराट और मनमोहक भव्य झांकी निकली। बाबा दानीनाथ महादेव रथ पर सवार थे, जिसमें दो अश्व रथ को खींचते हुए आगे आगे चल रहे थे। पीछे-पीछे शिव को अभीष्ट माननेवाले बारातियों की फौज शिवविवाह के लिए उतावले होकर चल रहे थे। आकर्षक विद्युत साज साज के बीच गाजे -बाजे के विराट तामझाम से निकली नयनाभिराम शिवबारात की झांकी को एक बार निहारने के लिए जरमुंडी हाई स्कूल चौक, नीचे बाजार से लेकर बजरंगबली मोड और ऊपर बाजार तक करीब 6 से 7 किलोमीटर तक सड़क के दोनों किनारे श्रद्धालु स्त्री पुरुषों की भारी भीड़ टकटकी लगाए खड़ी थी। दूल्हा बने भोलेनाथ को अश्वयुक्त रथ में निहारने के बाद श्रद्धालुओं की निगाहें बारात में शामिल देवी देवताओं, भूत प्रेत, दैत्य राक्षस, ऋषि-मुनि और शिवगणों की विशाल पलटन को अविराम देखने की लालसा हो रही थी। ठीक इसी तरह बाबा बासुकीनाथ मंदिर के अलावा प्रसिद्ध पांडेश्वरनाथ मंदिर, जामधारा के योगेश्वरनाथ मंदिर, बारा गांव में वरदानीनाथ मंदिर, नीमानाथ मंदिर,दुखियानाथ मंदिर आदि विभिन्न शिव मंदिरों में शिव विवाह को लेकर काफी धूमधाम रही और शिव बारात की झांकी निकाले जाने के दौरान बुधवार को हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें