Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsMassive Gathering of 1 3 Lakh Devotees at Basukinath Temple During Mahashivratri Celebration

महाशिवरात्रि पर बासुकीनाथ में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब

महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को बाबा बासुकीनाथ में करीब 1.30 लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। मंदिर के गेट बंद करने के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ ने पूजा-अर्चना की। पंडितों ने विशेष पाठ कर विश्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 27 Feb 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि पर बासुकीनाथ में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब

जरमुंडी। बाबा बासुकीनाथ भोलेनाथ की पावन नगरी में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को बासुकीनाथ में देर शाम तक करीब 1.30 लाख श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इस दौरान बासुकीनाथ के हर गली व मोहल्ले श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था। महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा बासुकीनाथ मंदिर और मुख्य बाजार का वातावरण श्रद्धालु मय था। चहुंओर बाबा के जयघोष गूंज रहे थे। महाशिवरात्रि के पर बुधवार की सुबह मंदिर प्रभारी कुंदन भगत, जरमुंडी एसडीपीओ अमित कच्छप, जरमुंडी थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल के नेतृत्व में गर्भगृह के कपाट सुबह दो बजे खोले गए। भोलेनाथ की प्रातः कालीन पुरोहित पूजा के ढ़ाई बजे संपन्न हुई। इसके पश्चात बासुकीनाथ मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया। अहले सुबह से जलाभिषेक का दौर जो प्रारंभ हुआ, वह देर शाम तक अनवरत एक समान जारी रहा।

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर के उतरी गेट को किया गया बंद

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर के उतरी गेट (पेड़ा गली गेट) को बंद कर दिया गया था। श्रद्धालुओं को शिवगंगा के रास्ते क्यू कंपलेक्स, संस्कार मंडप होते हुए मंदिर के पूर्वी गेट, हाथीद्वार से मंझलाखण्ड में प्रवेश करा के स्पर्श पूजा की व्यवस्था की गई। हालांकि बाद में भीड़ को देखते हुए बीच में तीन घंटे के लिए अरघा के माध्यम से जलाभिषेक की व्यवस्था की गई। महाशिवरात्रि के अवसर पर रात्रि में श्रृंगार पूजन पर रोक रही। महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जलाभिषेक कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। इस अवसर पर भक्तों की कतार संस्कार मंडप, फलाहारी धर्मशाला, दया वाटिका के रास्ते शिवगंगा के पश्चिमी छोर तक जा पहुंची। भक्तों के द्वारा दिनभर पूजा-अर्चना के बाद मंदिर प्रबंधन के द्वारा अपराह्न साढ़े तीन बजे से सवा चार बजे तक गर्भगृह में पंचशूल, कलश, ध्वज पूजन के बाद उन्हें फिर से बासुकीनाथ मंदिर के शीर्ष पर स्थापित कराया गया।

पंडा पुरोहितों ने किया शिव महिम्न स्त्रोत पाठ

भोलेनाथ के विवाहोत्सव के इस पावन अवसर पर बुधवार को बासुकीनाथ के दर्जनों पंडा-पुरोहितों ने विशेष पाठ का आयोजन किया। पंडित सुबोध झा, राजू झा ने बताया कि इस मौके पर विश्व शांति की कामना, शिव भक्तों के कल्याण के निमित्त पंडितों के दल के द्वारा गणेश स्तुति, शिव स्तुति, शिव महिमन स्त्रोत पाठ, शांति पाठ, शिव तांडव स्त्रोत, वैदिक आरती किया गया। इस मौके पर बासुकीनाथ मंदिर के दर्जनों पण्डा पुरोहित मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें