Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsMassive Crowd Gathers for Mahashivaratri Celebrations at Dumka Shiva Temples

उपराजधानी दुमका में महाशिवरात्रि पर शिव के गीतों से शहर हुआ गुंजायमान

दुमका में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ शिव मंदिरों में उमड़ पड़ी। शिवपहाड़ मंदिर में भक्तों की लंबी कतार लगी रही। शाम को बाबा की बारात निकाली गई जिसमें विशेष झांकियां और कलाकार शामिल हुए। मंदिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 27 Feb 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
उपराजधानी दुमका में महाशिवरात्रि पर शिव के गीतों से शहर हुआ गुंजायमान

दुमका। महाशिवरात्रि पर दुमका एवं आसपास के शिव मंदिरों में सुबह से ही पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जो दिन भर जारी रहा। शहर का प्रमुख शिवपहाड़ मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। कतारबद्ध तरीके से भक्तों को पूजा-अर्चना करने के लिए गर्भगृह में प्रवेश कराया गया। शिवपहाड़ के शिव मंदिर को फुलों से भव्य रुप से सजाया-संवारा गया है। गर्भ गृह से लेकर सड़क तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार पहुंच गई थी। शाम तक यहां श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा के लिए कतार में लगी रही। वहीं शहर के अन्य शिवालयों डंगाल पाड़ा, शिव मंदिर, गोपाल मंदिर शिव मंदिर, कुरुवा शिव मंदिर, धर्मस्थान शिव मंदिरों में भक्त सुबह से ही पूजा अनुष्ठान करते दिखे। शिव पहाड़ मंदिर पहाड़ों के ऊपर होने के कारण इसका अलग ही पहचान है। शिव पहाड़ मंदिर में नाग पूजा का विशेष महत्व है। शाम सात बजे बाबा की बारात निकाली गई। शिव पहाड़ में बाबा की बारात की मुख्य रूप से प्रयागराज से अघोरी साधु एवं देव-दानव की झांकी विशेष आकर्षण, आसनसोल पश्चिम बंगाल से अनोखा बाजा, जरमुंडी से बैंड पार्टी, धनबाद से रथ एवं घोड़े आदि शामिल हुए। बाबा की बारात को भव्य और दिव्य स्वरूप देने के लिए विभिन्न स्थानों से विशेष झांकियां और कलाकार बुलाए गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें