बासुकीनाथ में गुरुवार को 415 बटुक नारायण का सामूहिक उपनयन किया जाएगा
बासुकीनाथ में गुरुवार को 415 बटुक नारायण का सामूहिक उपनयन होगा। सभी बटूकों का पंजीकरण हो चुका है। कार्यक्रम के तहत, पारिवारिक सदस्यों के साथ बटुक नारायण ने बासुकी बिहार में भाग लिया। पंडितों द्वारा...
जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ में गुरुवार को 415 बटुक नारायण का सामूहिक उपनयन किया जाएगा। सामुहिक उपनयन के लिए सभी बटूकों (बरूआ) का पंजीकरण किया जा चुका है। सामुहिक उपनयन संकार में सम्मिलित होने के लिए बुधवार को बासुकीनाथ स्थित बासुकी बिहार में निबंधित बटुक नारायण के साथ उनके पारिवारिक सदस्य पहुंचे। सभी बटूकों के उपनयन संस्कार व पूजन के लिए पूजश सामग्री, वस्त्र एवं अन्य वस्तु हाथों-हाथ प्रदान की गई। गुरुवार को बासुकी विहार परिसर में तीर्थ पुरोहित पंडित कुंज नारायण मिश्र उर्फ कुंजू बाबा के नेतृत्व में पंडित सपन झा, अभिषेक झा, ऋषिकेश मिश्रा, दिलीप कुमार, विपिन बाबा, गौतम राजहंस, सुमन कुमार, सूरज, प्रीतम, नंदू बाबा सहित अन्य पंडितों के द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार संपन्न कराया जाएगा। आयोजक समिति के शिवभक्त सुरेश गुप्ता ने बताया कि बाबा बासुकीनाथ की असीम कृपा व प्रेरणा से शिवभक्तों के द्वारा लगातार छठवीं बार यह आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय सामूहिक उपनयन कार्यक्रम में सारी व्यवस्था शिव भक्त मंडली द्वारा की जा रही है। इस दो दिवसीय आयोजन में बुधवार को गोबरतानी, जुटिकाबंधन कराया गया। गुरुवार को सभी बटूकों का शुभ उपनयन किया जाना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिवभक्त मंडली के रामविलास अग्रवाल, फनी भूषण पाठक, सुरेश गुप्ता, रमेश गोयल, शंभू दयाल, संदीप मछोड़िया, आशीष अग्रवाल, विकास शाह, दिलीप शाह, संजय शर्मा, शेर अग्रवाल, गोपाल धानुका, अखिलेश सिंह सहित दर्जनों अन्य श्रद्धालु लगे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।