महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने को लेकर आदिवासी मोर्चा ने की बैठक
सरैयाहाट, प्रतिनिधि। महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने को लेकर आदिवासी मोर्चा ने की बैठकमहागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने को लेकर आदिवासी मोर्चा ने की बैठ
सरैयाहाट, प्रतिनिधि। पोड़ैयाहाट विधानसभा में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने को लेकर सरैयाहाट स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में शनिवार को आदिवासी मोर्चा की एक बैठक झामुमो प्रखंड अध्यक्ष देवलाल बेसरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पोड़ैयाहाट विधायक सह कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव मौजूद थे। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन को सत्ता से बेदखल करने के लिए कई तरह के षड्यंत्र भाजपा द्वारा चलाया गया। लेकिन उसमें वह कभी सफल नहीं हुआ। भाजपा आदिवासियों से जल, जंगल और जमीन छिनना चाहती है।
कहा हेमंत सोरेन सरकार द्वारा गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाया जा रहा है। जिसका लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है। कहा कि छोटी मोटी बात को भूलकर एक साथ मिलकर काम करना है। एक बार फिर से हमलोगों को हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनना है। सभी बूथों में वोट का प्रतिशत कैसे बढ़े इस पर काम करने की जरूरत है। बैठक में कई आदिवासी नेताओं ने अपने-अपने बातों को रखा। सभी को जीत का मूल मंत्र का पाठ पढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि प्रखंड को चार जोन में बांटकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही कहा कि गांव मोहल्ले स्तर के लोगों को हेमंत सरकार के कार्य की उपलब्धि को बताएं। मौके पर शंभू हेंब्रम, सनातन टुडू, शंभू मुर्मू, पोंडा हांसदा, फ्रांसिस किस्कू, सुखलाल सोरेन, देवीलाल सोरेन, महाशय मरांडी, रसिकलाल हांसदा, पुतिलाल टुडू, मुखिया महालाल टुडू, धनीराम सोरेन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।