चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में हुई कैद
जरमुंडी थाना क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, लेकिन कोई ठोस सफलता नहीं मिली। हाल ही में, प्रकाश...
जरमुंडी। जरमुंडी थाना क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से कई घरों में चोरी की घटना से स्थानीय लोग आतंकित हैं। इस मामले में पुलिस के द्वारा छापेमारी कर दो संदिग्धों को पुछताछ के लिए उठाया गया। लेकिन अब तक पुलिस को कोई ठोस सफलता प्राप्त नहीं हुई है। बीते शुक्रवार की देर रात जरमुंडी थाना से करीब पांच सौ मीटर पर स्थित नावाडीह, निवासी प्रकाश सिन्हा के घर में दो चोरों के द्वारा चोरी का असफल प्रयास किया गया। चोरों ने घर के पिछले हिस्से से अहाते में प्रवेश किया और पीछे के दरवाजे से घर में प्रवेश करने की फिराक में थे। इस दौरान दोनों चोरों की नजर घर के पीछे लगी सीसीटीवी कैमरे पर गई। चोरों ने डंडे की सहायता से सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। घर में घुसने की कोशिश के दौरान घरवालों की नींद खुल गई। घरवालों के जगने का अहसास होने से दोनों चोर भाग निकले। किन्तु उनकी तस्वींरें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घर वालों ने इस संदर्भ में जरमुंडी थाना को चोरों की हरकत वाली सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराते हुए चोरों का पता लगाने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।