न्यूनतम मजदूरी दर की मांग को लेकर बासुकीनाथ नपं कर्मियों ने किया प्रदर्शन
बासुकीनाथ नगर पंचायत के नियोजित कर्मचारियों ने न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर एकदिवसीय विरोध प्रदर्शन किया। श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की अधिसूचना के अनुसार, कुशल, अर्द्ध कुशल और अकुशल...
जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ नगर पंचायत के नियोजित कुशल, अर्द्ध कुशल व अकुशल कोटि के कर्मियों ने शुक्रवार को न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर एकदिवसीय विरोध प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार किया। बासुकीनाथ नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष आयोजित इस कार्यक्रम में मजदूरों ने श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग रांची झारखंड के अधिसूचना और संख्या-530, दिनांक 11 मार्च 2024 एवं श्रम अधीक्षक दुमका के पत्रांक- 429, दिनांक दो सितम्बर 2024 के अनुसार प्रभावी न्यूनतम मजदूरी की मांग कर रहे थे। यहां बता दें कि बासुकीनाथ नगर पंचायत क्षेत्र (बी श्रेणी क्षेत्र) में नियोजित विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों के लिए न्यूनतम मजदूरी की दर क्रमशः कुशल मजदूरों यथा अनुसेवक, दैनिक वेतन भोगी मजदूर, सफाई कर्मी, चौकीदार व जेनरेटर ऑपरेटर हेतु न्यूनतम मजदूरी 446 रुपए दैनिक दर तथा मासिक दर 11596 रुपए निर्धारित की गई है। वहीं अर्द्ध कुशल कर्मचारियों के लिए 468 रुपए, दैनिक दर एवं 12168 निर्धारित की गई है। वहीं कुशल कर्मचारी यथा वाहन चालक, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए दैनिक 670 रुपए एवं मासिक दर 16042 निर्धारित की गई है।
जबकि अतिकुशल मजदूरों के लिए दैनिक न्यूनतम मजदूरी 712 रुपए एवं मासिक दर 18512 रुपए निर्धारित की गई है। किंतु अभी तक प्रभावी न्यूनतम मजदूरी नियोजित कर्मचारियों को प्राप्त नहीं हो पा रही है। विरोध प्रदर्शन और एकदिवसीय कार्य बहिष्कार के दौरान मौके पर संतोष राम, जितेंद्र हरि,नरसू हांसदा, चुन्नू राय, विनोद दास, कुंदन हरि, जीवन मेहतर, पूनम देवी, सोम हांसदा, सुखलाल, सिकंदर दास, श्रवण राम, फूलन देवी, सिकंदर हरि, लीला देवी, राजेश मेहतर, राजेश हरि ,बहामुनी, रतन राम, जितनी देवी, रवि लाल, मनोज हरि ,रविंद्र मुर्मू ,सुनील हांसदा, पूजा देवी, पप्पू हांसदा, मदन हेंब्रम, सुदर्शन हरि, कुसमी देवी, सनी राम, मुकेश हरि, अनु देवी, बाबू कुमार, जितेंद्र मेहतर, माया देवी, गंगाराम, लता देवी, मनी देवी, काली हेम्ब्रम, मणिलाल दास, नंदन हरि, रानी देवी , सुनील टुडू, सोनालाल, बेबी देवी, ठाकुर सोरेन व छोई राम आदि अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।