Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsKinnar Community Seeks Justice After Assault Incident in Dumka

किन्नर समाज ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार

दुमका में किन्नर समाज की टोली ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर सुभाष मेडिकल के मालिक पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। किन्नरों का कहना है कि 11 फरवरी को मांगने निकले थे, जहां उन पर जातिसूचक...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 15 Feb 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
किन्नर समाज ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार

दुमका। किन्नर समाज की टोली ने शुक्रवार एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी पितांबर सिंह खेरवार को आवेदन सौंपा। किन्नरों की टोली का नेतृत्व माही किन्नर कर रहा था। आवेदन में किन्नरों ने नोनीहाट स्थित सुभाष मेडिकल के मालिक पर गाली-गलौज करने एवं मारपीट का आरोप लगाया है। किन्नरों ने बताया कि अपने भरण-पोषण के लिए दुकानों एवं घरों में आकर पैसे आदि मांगते है। किन्नर पर्व त्योहारों के दिनों एवं बच्चे होने की खुशी में घर-घर जाकर बधाईयां गीत गाते है। उससे जो कुछ मिलता है, उसी से अपना गुजर-बसर करते है। बीते 11 फरवरी को रोज की तरह मांगने निकले थे। जहां सुभाष मेडिकल के मालिक अपने अन्य पांच साथियों के साथ मिलकर गाली-गलौज देते हुए मारपीट करने लगे। छोटी जाति के किन्नर बताते हुए जातिसूचक गाली देने का भी आरोप लगाया है। आईंदा मांगने आने पर जान से मारने की धमकी देते हुए अन्य दुकानदारों एवं घरों के मालिकों को कुछ नहीं देने बात कही। वहीं इसकी शिकायत जरमुंडी थाना में नहीं ली गई। किन्नर समाज ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए इंसाफ दिलाने की मांग किया है। इस अवसर पर हिना किन्नर, मुन्नी, बब्ली, शिखा, नेहा, सुक्कू, काजल आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें