प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बासुकीनाथ से निकली कलश शोभा यात्रा
251 महिलाएं शामिल हुई भव्य कलश यात्रा में 251 महिलाएं शामिल हुई भव्य कलश यात्रा में251 महिलाएं शामिल हुई भव्य कलश यात्रा...
जामा प्रखंड के सेजाकोड़ा गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बासुकीनाथ शिवगंगा घाट से लेकर दुमका-देवघर मुख्य मार्ग होते हुए आसनथर जामा से सैजाकोड़ा गांव तक 251 महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली। कलश यात्रा को भव्य बनाने के लिए रथ को शामिल किया गया था। इस दौरान सड़क पर टैंकरों से लगातार पानी का छिड़काव सड़क पर किया जा रहा था,ताकि व्रतियों और बच्चों को परेशानी नहीं हो। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भी मुख्य यजमान हराधन मंडल के साथ डीजे की धुन पर झुमते नाचते हुए नवनिर्मित शिवमंदिर पहुंचे। जहां पंडित के द्वारा कलश को मुख्य पंडाल में रखवाया गया। इसके उपरांत कलश यात्रा में शामिल महिलाओं को प्रसाद स्वरूप भोजन कराया गया। 15 फरवरी शनिवार से 22 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। भागवत कथा के दौरान महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी होगा। इस मौके पर अमर मंडल, बिरेन्द्र मंडल, बुलेश यादव, परमेश्वर कापरी, उदयकांत यादव, काजल मुखर्जी, राजकुमार, प्रदीप कुमार, गुड्डू, प्रेमसागर, निर्मल मंडल, परसुराम मंडल, कुवेर मंडल, रामवती देवी सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।