Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsJharkhand Vishwakarma Society Meeting in Dumka Addressing Unemployment and Cluster Formation

लकड़ी मिल व उससे जुड़ी समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन: विश्वकर्मा समाज

झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की बैठक दुमका में हुई। जिला अध्यक्ष गंगाधर शर्मा ने बताया कि स्फूर्ति योजना के तहत 500 कारीगरों का एक क्लस्टर बनाया जाएगा। लकड़ी मिल बंद होने से कारीगरों को बेरोजगारी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 23 Feb 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
लकड़ी मिल व उससे जुड़ी समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन: विश्वकर्मा समाज

दुमका। झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला दुमका की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को जिला कार्यालय ग्रांट स्टेट दुमका में जिला अध्यक्ष गंगाधर शर्मा की अध्यक्षता में आयेाजित किया गया। जिला अध्यक्ष गंगाधर शर्मा ने कहा कि दुमका में बड़ईगिरी के कार्य कर रहे 500 कारीगरों को जोड़कर स्फूर्ति योजना के तहत एक क्लस्टर बनाया जाएगा, सभी कारीगरों का ऑर्टिजन कार्ड बनाया जाएगा और रोजगार से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि दुमका नगर क्षेत्र में लकड़ी मिल बंद हो जाने से बढई कारीगरों को बेरोजगारी का समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उनका आर्थिक स्थिति दयनीय हो गया है। लकड़ी मिल एवं लकड़ी से जुड़े समस्याओं को लेकर दुमका विधायक बसंत सोरेन को ज्ञापन भी दिया गया है। विधायक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इसका निदान किया जाएगा। लकड़ी मिल एवं लकड़ी से जुड़ी समस्या जल्द समाधान नहीं हुआ तो विश्वकर्मा समाज सड़क पर उतरने को विवश होंगे। बैठक में प्रदेश महासचिव जयप्रकाश शर्मा, प्रदेश सचिव पवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष क्रांति राणा, जिला महासचिव रवींद्र शर्मा, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लता देवी, जिला कार्यकारिणी सदस्य नीलू मढैया, मुकेश शर्मा, विजय शर्मा, संजय शर्मा, सुभाष शर्मा, जितेंद्र शर्मा, पिंटूमिस्त्री, मसलियां प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ मिस्त्री, नरेश शर्मा एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव रवींद्र शर्मा ने किया।

--

फोटो-23दुमका-206, कैप्सन- रविवार को बैठक करते झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के लोग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें