21 से 22 सितंबर तक आयोजित सीजीएल की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 21 से 22 सितंबर को आयोजित सामान्य स्नातक स्तर की परीक्षा पूरी सुरक्षा के साथ संपन्न हुई। सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात थे। सीसीटीवी और जैमर के जरिए...
दुमका, प्रतिनिधि। 21 से 22 सितंबर तक आयोजित झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखण्ड सामान्य स्नातक स्तर योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा अंतिम दिन भी पूरी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गई। परीक्षा को सफल बनाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेंटर ओबजाइबर पेट्रोलिंग पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल बल तैनात रहे। वही सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा आधार आधारित बायोमैट्रिक उपस्थिति के अलावा इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का प्रयोग रोकने के लिए जैमर की व्यवस्था करके व्यापक इंतजाम किए गए। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक को रोकने के लिए झारखंड सरकार द्वारा रविवार को भी जिलों में सुबह 4 बजे से लेकर इंटरनेट सेवा दोपहर के 2 बजे तक बंद कर दी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।