एनसीसी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
दुमका में चतुर्थ झारखंड गर्ल्स एनसीसी मुख्यालय में एनसीसी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। एनसीसी कैडेटों ने वाद विवाद और पेंटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया। एनसीसी कमांडर एस चक्रवर्ती ने कैडेटों को...
दुमका। चतुर्थ झारखंड गर्ल्स एनसीसी दुमका मुख्यालय में एनसीसी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान एनसीसी कैडेटों के द्वारा विभिन्न प्रकार के वाद विवाद व पेंटिंग प्रतियोगिता कराया गया। प्रतियोगिता में सभी कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर चतुर्थ झारखंड गर्ल्स बटालियन के एनसीसी कमांडर एस चक्रवर्ती ने एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर भारत में दुनिया का सबसे बड़ा युवा संगठन है। यह भारतीय सेना से संबद्ध एक स्वैच्छिक संगठन है। एनसीसी का गठन 15 जुलाई 1948 को हुआ था। एनसीसी दिवस हर साल नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। क्योंकि उस दिन 1947 में दिल्ली में पहली इकाइयां स्थापित की गई थीं। उन्होंने कहा कि एनसीसी देश के प्रति प्रेम जगाती है अच्छा नागरिक बनने के लिए हमें मदद करती है। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स को एनसीसी कमांडर एस चक्रवर्ती के हाथों सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।