एनसीसी मुख्यालय में बी सर्टिफिकेट परीक्षा आयोजित की गई
दुमका में चतुर्थ झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी मुख्यालय पर बी सर्टिफिकेट परीक्षा आयोजित की गई। पहले दिन कैडेट्स की प्रायोगिक परीक्षा हुई जिसमें ड्रिल, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट और...
दुमका, प्रतिनिधि। दुमका स्थित चतुर्थ झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी मुख्यालय में बी सर्टिफिकेट परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में पहले दिन कैडेट्स की प्रायोगिक परीक्षा हुई। जिसमें ड्रिल, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट और कम्युनिकेशन जैसे विषयों की परीक्षाएँ ली गईं। लगभग 300 महिला कैडेट्स ने इस परीक्षा में भाग लिया। जो संथाल परगना के विभिन्न जिलों के विभिन्न कॉलेजों से आए थे। परीक्षा का लिखित भाग 9 फरवरी को प्लस टू नेशनल स्कूल, दुमका में आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा 45 झारखंड एनसीसी कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।