मतदान समाप्त होते ही अपनों के बीच प्रत्याशियों ने बिताए समय
झारखंड में मतदान समाप्त होने के बाद, दुमका विधानसभा के प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से समय बिताते नजर आए। कुछ ने परिवार के साथ समय बिताया, जबकि अन्य ने मंदिर जाकर पूजा की। पूर्व मंत्री बसंत सोरेन ने अपने...
दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान बुधवार को संपन्न होने के बाद गुरुवार को जिले के सभी विधानसभा के प्रत्याशी अपने अपने अंदाज में दिखे। कुछ प्रत्याशियों ने जहां चुनाव कैंपेयनिंग के कारण लंबे समय से व्यस्त रहने के कारण मतदान समाप्त होते ही अपने परिवार के बीच समय बिताया वहीं सुबह उठने के बाद मंदिर पहुंचे। प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी सुबह की दिनचर्या पूरा करने के बाद चाय की चुस्की के बीच अपने-अपने कार्यकर्ताओं के बीच समय देते नजर अजर आए। जबकि कई प्रत्याशी ऐसे भी मिले जो अपने क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनते ही अनके आवास पहुंच उन्हे हर संभव उन्हे सहायता पहुंचाने का आश्वसन देते देखे गए। वहीं कई प्रत्याशी सुबह अपने आवास पर और शाम होते ही अपने क्षेत्र के कार्यालय में पहुंच कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव नतीजे का नब्ज टटोलते नजर आए। हिन्दुस्तान अखबार की टीम ने ऐसे प्रत्याशियों के दिनचर्या को जानने का प्रयास किया।
चाय की चुस्की के बीच अपने कायर्कर्ताओं के साथ दिन भर रहे पूर्व मंत्री बसंत सोरेन
20 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद दुमका विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी पूर्व मंत्री बसंत सोरेन गुरुवार को बिंदास नजर आए। सुबह की दिनचर्या के बाद दुमका के खिजुरिया स्थित आवास पर ही कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने ज्यादातर समय बिताया। पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के अलावे बूथ स्तर के र्काकर्ताओं के साथ चुनाव नतीजा के पूर्व अपनी स्थिति का आंकलन किया। इस बीच समय-समय पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री बसंत सोरेन चाय का भी आनंद लिया।
पूर्व मंत्री बसंत सोरेन अपने जीत को लेकर पूरी तरह से अस्वस्त दिखे। वहीं दोपहर बाद कुछ घंटे के आराम के बाद देर शाम भी हर दिन के तरह अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर अगामी पांच सालों में क्षेत्र के विकास को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा करते देखे गए। मौके पर कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।