मैट्रिक के लिए चार व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए दो अतिरिक्त परीक्षा केंद्र बनेंगे
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 2025 की मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा की तिथियों की घोषणा की है। परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी। मैट्रिक परीक्षा के लिए 62 और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 40 परीक्षा केंद्र बनाए...
संदीप कुमार राम, दुमका। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटर 2025 की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने बोर्ड परीक्षा-2025 की तिथियों की घोषणा कर दी है। जैक की घोषणा के मुताबिक दसवीं की परीक्षा सुबह 9.45 से 1 बजे तक व इंटर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी। परीक्षा को लेकर जैक की ओर से तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। इस बार परीक्षार्थयों की सुविधा के लिए दुमका जिला में मैट्रिक परीक्षा के लिए चार अतिरिक्त परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए दो अतिरिक्त परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जैक के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक इससे पूर्व वर्ष 2024 में मैट्रिक परीक्षा के लिए 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। अब इसे बढ़ाकर 62 कर दिया गया है। वहीं इंटरमीडिएट में परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र 38 केंद्र से बढ़ाकर 40 कर दिया गया है।
जैक के अधिकारी के मुताबिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के प्रवेश पत्र 25 जनवरी से एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का प्रवेश पत्र 28 जनवरी से झारखंड एकेडमिक काउंसिल के वेबसाइट के माध्यम से या विद्यालय व महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा डाउनलोड किए जाएंगे। इस बार जैक की ओर से परीक्षार्थियों के परीक्षा के तनाव से मुक्त करने के लिए माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रश्न पत्र अवलोकन हेतु अतिरिक्त कुल 15 मिनट का समय दिया जाएगा। मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से अधिकारियों को दिशा निर्देश देने का तैयारी का कार्य शुरू हो गया है। किसी भी परीक्षार्थी को समस्या न हो इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों में शौचालय और पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त की जा रही है। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की भी तैयारी की जा रही है।
मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा को लेकर सभी तैयारी शुरू कर दी गई है। विभाग से संबंधित सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश देने का कार्य भी शुरू हो गया है।
डॉ अश्वनी कुमार यादव
विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी)
जैक के दुमका स्थित क्षेत्रीय कार्यालय
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।