दुमका के तीर्थ यात्रियों के लिए चलेगी महाकुंभ पुण्य यात्रा ट्रेन
दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के तीर्थ यात्रियों के लिए चलेगी महाकुंभ पुण्य यात्रा ट्रेनदुमका के तीर्थ यात्रियों के लिए चलेगी महाकुंभ पुण्य यात्रा ट्रेनदुमक
दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रैन का संचालन किया जा रहा है। दुमका के निजी होटल में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक मनीष कुमार ने बताया कि यह गाड़ी 18 फरवरी 2025 को कोलकाता शहर से महाकुंभ पुण्य यात्रा के लिए रवाना होगी। यह ट्रैन पश्चिम बंगाल के कोलकाता से शुरू होकर बैंडल, बर्दवान, बोलपुर, रामपुरहाट, दुमका, हंसडीहा, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, किउल, पटना एवं बक्सर स्टेशन से होते हुए जाएगी। यह गाड़ी 5 रातों और 6 दिनों की इस यात्रा में प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। पर्यवेक्षक मनीष कुमार ने बताया कि इसके लिए यात्रियों को 19,150 रुपए प्रति व्यक्ति (एसएल -इकॉनामी श्रेणी) और 25,100 रुपए प्रति व्यक्ति (थ्री एसी -स्टैंडर्ड श्रेणी) देना होगा। इस यात्रा में ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सबसे खास बात आईआरसीटीसी पोर्टल पर अलग से महाकुंभ प्रयागराज में आईआरसीटीसी टेंट सिटी की बुकिंग भी की जा रही है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के मोबाइल नंबर 8595904074, 75 से संपर्क कर सकते है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।