हुडको कंपनी के द्वारा एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल को 30 बेंच डेस्क प्रदान किए
दुमका, प्रतिनिधि। डिजिटल: हुडको कंपनी के द्वारा एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल को 30 बेंच डेस्क प्रदान किएडिजिटल: हुडको कंपनी के द्वारा एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल
दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हुडको कंपनी के द्वारा स्कूल को 30 बेंच डेस्क प्रदान किए। प्रभारी प्राचार्या शसुमिता टुडू ने कहा की यह योगदान स्कूल के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे उन्हें बेहतर शिक्षा सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में हुडको के उप प्रबंधक, परियोजना अमरेंद्र कुमार और क्षेत्रीय प्रमुख मधुकर डी उगेने स्कूल में आकर बेंच डेस्क प्रदान किए। स्कूल की प्रभारी प्राचार्या शसुमिता टुडू ने अतिथियों का स्वागत किया और हुडको के इस योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों में विशेष उत्साह देखा गया। सभी ने हुडको के इस महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।