शिक्षित व सशक्त समाज के निर्माण में महिलाओं की भागेदारी सबसे अहम : निदेशक
दुमका में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लिटिल स्टेप्स पब्लिक स्कूल और सिदो कान्हु उच्च विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए गए। निदेशकों ने कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ हैं और उनके शिक्षित होने से...

दुमका, प्रतिनिधि। महिलाएं समाज की रीढ़ है। शिक्षित व सशक्त समाज के निर्माण में महिलाओं की भागेदारी सबसे अहम है। खासकर बेटियों को शिक्षित होना जरूरी है। बच्चियां जब शिक्षित होंगी तो समाज भी शिक्षित होंगी। उपरोक्त बातें बंदरजोड़ी स्थित लिटिल स्टेप्स पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक माधव पंडित ने कहा। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं के योगदान को कभी भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। महिलाएं अपने बच्चों की पहली गुरु मानी जाती है। समाज में बच्चे पहली शिक्षा भी अपने माता से ही प्राप्त करते हैं। ऐसे में महिलाओं का शिक्षित होना बहुत अहम है। जिस परिवार में महिलाएं शिक्षित हैं आज वह परिवार शिक्षित है। उन्होंने बताया कि समाज में महिलाओं का दर्जा बहुत ऊंचा है। अगर एक बच्चा पढ़ाया जाता है तो एक परिवार ही पढ़ता है, लेकिन अगर एक लड़की को पढ़ाया जाता है तो उसकी पीढ़ी ही पढ़ी लिखी होती है।
कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षिकाएं बरखा कुमारी, श्रुति सिंह, शिल्पी प्रकाश, चंदा कुमारी एवं सोनी देवी शामिल रही। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सुंदर चार्ट, कविताएं, आर्टिकल आदि पर अपने विचार रखें। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक माधव पंडित ने कहा कि इस मौके पर 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन छात्रों द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आधारित नाटक, गीत एवं भाषण भी प्रस्तुत किया जाएगा। विद्यालय के सभी शिक्षिकाओं ने मोटिवेशनल स्पीच और इंटरएक्टिव सेशन किए। जिसमें उन्होंने महिलाओं के अधिकारों, आत्मनिर्भरता और सफलता के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में निदेशक ने सभी महिला अध्यापिकाओं को महिला दिवस पर उनकी हौसला अफजाई करते हुए उन्हें प्रशंसनीय सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
सिदो कान्हु उच्च विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु उच्च विद्यालय में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में दुमका जिला परिषद के अध्यक्ष जॉयस बेसरा के अलावे अन्य कई अतिथि मौजूद हुए। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि जॉयस बेसरा ने कहा कि महिलाएं हमारे समाज की रीढ़ हैं और उनके योगदान को कभी भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ. स्वेता स्वराज ने कहा की आज महिलाएं देश-विदेश में अपना परचम लहरा रही है। कहा की महिलाएं समाज के रीढ़ होती है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित नाटक, गीत और भाषण प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों में महिलाओं के अधिकारों, उनकी सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण पर जोर दिया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी, विद्यालय की एनसीसी ऑफिसर सह शिक्षिका प्रियांशु केसरी एवं अंजलि चक्रवर्ती के दिशा निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका रीना कुमारी द्वारा किया गया।
वहीं कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा केक काटकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सेलिब्रेट किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मौके पर मुख्य अतिथि के अलावे विशिष्ट अतिथि दंत रोग चिकित्सक डॉ. स्वेता स्वराज, सोशल वर्कर नेहा सिंह, बैंक ऑफ इंडिया से नूपुर संगीता सोरेन, सफल गृहणी सह अभिभाविका शारदा देवी, विद्यालय की संस्थापिका डॉली मुखर्जी, निदेशिका सुनीता मुखर्जी, विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी एवं डॉ. श्रेष्ठिता चंदा मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।