बासुकीनाथ में 9 दिवसीय शिवमहापुराण की कथा प्रारंभ,बनारस से पहुंचे कथावचक
बनारस के भागवतहंस डॉ. विनोद त्रिपाठी करेंगे प्रवचनबनारस के भागवतहंस डॉ. विनोद त्रिपाठी करेंगे प्रवचनबनारस के भागवतहंस डॉ. विनोद त्रिपाठी करेंगे प्रवचन
जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ में सोमवार से नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा का शुभारंभ किया गया। कथा के प्रथम दिन 31 महिलाओं के द्वारा पवित्र शिवगंगा तट से कलश भरकर शोभा यात्रा निकाली गई। शिवगंगा में कलश में जल भरकर महिलाओं ने पहले बाबा बासुकीनाथ मंदिर की प्रदक्षिणा की और इसके बाद नगर परिक्रमा करते हुए विद्या भवन स्थित कथा स्थल पर पहुंची। यहां महिलाओं ने जल से भरे कलश को कथा स्थल पर स्थापित किया। इस मौके पर आयोजक समिति के सदस्य सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन सोमवार 18 नवंबर से 26 नवंबर मंगलवार तक प्रतिदिन दोपहर दो बजे से संध्या छह बजे तक आयोजित होगी। इस कार्यक्रम में बनारस से आए भागवतहंस डॉ. विनोद त्रिपाठी के द्वारा शिव महापुराण का वाचन किया गया। इस अवसर पर नौ दिवसीय कथा प्रसंग के प्रथम दिन कथावाचक ने कहा कि जहां पर भगवान प्रतिष्ठित रूप से बैठते हैं। वह मंदिर कहलाता है और जहां शिवजी बैठते है। वह शिवालय कहलाता है। जिस तरह से घर के माता-पिता की सेवा का काम घर की लक्ष्मी का है। उसी प्रकार भक्तों को भी भगवान के प्रति नित्य कर्तव्यों का निर्वाह करना चाहिए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बासुकीनाथ सेवा मंडल लिलुआ हावड़ा के सदस्य सत्यनारायण गुप्ता, विष्णु गुप्ता, गोपाल धानुका, अखिलेश्वर सिंह, अक्षय कुमार, साटन बाबा, मोहित बाबा सहित अन्य श्रद्धालु तन मन से लगे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।