Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsIllegal Sand Mining Police Seize Two Tractors in Jarmundi

जरमुंडी पुलिस ने अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को किया जब्त

जरमुंडी पुलिस ने लतापाकर गांव के पास अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त किए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बालू माफिया नदियों से बालू का उत्खनन कर उसे अवैध तरीके से बेच रहे हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 30 Dec 2024 01:04 AM
share Share
Follow Us on

जरमुंडी प्रतिनिधि। जरमुंडी पुलिस ने थाना क्षेत्र के लतापाकर गांव के समीप रविवार को अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त किया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में बालू माफिया द्वारा बड़े पैमाने पर नदियों से बालू का उत्खनन कर अवैध तरीके से बालू बेचने का गोरखधंधा धड़ल्ले से किया जा रहा है। नियमों को ताक पर रखकर बालू माफिया द्वारा मोटी कमाई के लिए जगह जगह बालू को डंप कर रात के अंधेरे में ट्रक में भरकर दूसरे राज्यों में भेजकर बेचा जा रहा है। इधर, लोगों ने बताया कि इस इलाके में अभी 1000 से 1200 रुपये प्रति ट्रैक्टर ऊंची कीमतों पर बालू खुलेआम बेचा जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार को अभियान चलाकर अवैध बालू लोडेड ट्रैक्टर पकड़ा। बता दें कि पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक गाड़ी को छोड़कर भागने में सफल रहा। पुलिस की इस कारवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप है। पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने इस संबंध में बताया कि डीएमओ को आगे की कार्रवाई के लिए लिखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें