हाईवा की टक्कर से टोटो चालक गंभीर घायल, रेफर
जरमुंडी में एक तेज रफ्तार हाईवा ने टोटो चालक दीपक यादव को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनका दाहिना हाथ टूट गया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उच्चतर केंद्र के लिए रेफर...
जरमुंडी प्रतिनिधि दुमका देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर बासुकीनाथ बस स्टैंड रिंग रोड के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से एक टोटो का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल टोटो चालक का नाम 40 वर्षीय दीपक यादव जरमुंडी थाना क्षेत्र ग्राम सरगच्छा निवासी बताया जाता है। टोटो चालक के दाहिने हाथ की बांह टूट गई है। घटनास्थल से ग्रामीणों द्वारा घायल ई रिक्शा चालक को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां उपस्थित डॉक्टर महेश मिश्रा, ड्रेसर नीतीश कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए हाईयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। इधर घटना की जानकारी पाकर सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायल का पहचान करते हुए परिजन तक खबर पहुंचाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।