बासुकीनाथ में आयोजित 9 दिवसीय शिवमहापुराण पूर्णाहुति के साथ हुआ सम्पन्न
बासुकीनाथ के विद्या भवन में आयोजित नौ दिवसीय शिवमहापुराण की कथा का समापन पूर्णाहुति और भंडारे के साथ हुआ। कथा वाचक डॉ विनोद त्रिपाठी ने गुरु के महत्व और तीर्थों में निस्वार्थ कार्य की आवश्यकता पर जोर...
जरमुंडी प्रतिनिधि। बासुकीनाथ के स्थानीय विद्या भवन में आयोजित नौ दिवसीय शिवमहापुराण की कथा का पूर्णाहुति और भंडारा के साथ समापन हो गया। बासुकीनाथ सेवा मंडल लिलुआ हावड़ा के द्वारा आयोजित इस नौ दिवसीय आयोजन में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ निरंतर जुटी। शिवमहापुराण की कथा के समापन अवसर पर कथा वाचक डॉ विनोद त्रिपाठी ने कहा कि जीवन में किसी गुरू का होना बहुत आवश्यक है। क्योंकि गुरू का अर्थ अंधकार से प्रकाश की ओर लेकर जाना है। मार्गदर्शक गुरु ही कंटकाकीर्ण जीवन को सुलभता प्रदान कर उन्नति के शिखर तक पहुंचा सकता है। उन्होंने बताया कि शिवालयों में जो मुनष्य त्याग व तपस्या करके भगवान शंकर को पूजता है, उसकी सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों पर किए गए पापों का नाश तीर्थों में हो जाता है। लेकिन तीर्थों में किये गये पापों का नाश कहीं नहीं होता। इसलिए तीर्थों में हमेशा निस्वार्थ भावना से कार्य करना चाहिए। इस मौके पर आयोजन समिति के सत्यनारायण गुप्ता ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन से क्षेत्र में खुशहाली और विश्व का कल्याण होता है। इस अवसर पर मुख्य यजमान नंदकिशोर तोदी अपनी सहधर्मिणी के साथ हवन में शामिल हुए और विधिविधान पूर्वक विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश आदि नाना देवी-देवताओं सहित भगवान शिव की विशेष पूजा कर देवताओं और भगवान शिव को यथेष्ठ यज्ञभाग प्रदान कर पूर्णाहुति दी। इस क्रम में पूर्णाहुति और आरती के बाद मंत्रविसर्जन कर शिवमहापुराण की कथा को विश्राम दिया। हवन संपन्न होने पर गाजेबाजे के साथ श्रद्धालुओं ने शिवगंगा में कलश विसर्जन किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में बासुकीनाथ सेवा मंडल लिलुआ हावड़ा के सदस्य सत्यनारायण गुप्ता, यजमान नंद किशोर तोदी, विष्णु गुप्ता, गोपाल धानुका, अखिलेश्वर सिंह, अक्षय कुमार, मोहित कुमार सहित अन्य श्रद्धालु लगे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।