Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsGrand Conclusion of 7-Day Bhagavat Katha Celebrated with Havan and Bhandara in Hansdiha

हवन व कलश विसर्जन के साथ सम्पन्न हुआ श्रीमद्भागवत कथा

हंसडीहा के हटिया परिसर में गणेश उत्सव के तहत सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन हुआ। समापन पर हवन और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कथावाचक ओमप्रकाश ने भगवान श्री कृष्ण के...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 15 Sep 2024 12:26 AM
share Share
Follow Us on

हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा स्थित हटिया परिसर में गणेश उत्सव को लेकर चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। वहीं कथा के समापन पर शनिवार को हवन और भंडारे का आयोजन किया गया। काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन में आहुति डाली हवन सम्पन्न होने के बाद कन्याओं द्वारा पूजा पंडाल में स्थापित कलश को हंसडीहा-गोड्डा रोड स्थित खिजरा पोखर में विसर्जित कर दिया। भागवत कथा में चार वेद, पुराण, गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या कथावाचक ओमप्रकाश द्वारा मुखारवृंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया।

सात दिनों तक कथावाचक ओमप्रकाश ने भगवान श्री कृष्ण जी के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। सात दिवसीय भागवत कथा में आस-पास गांव के अलावा दूर दराज से काफी संख्या में महिला-पुरूष भक्तों ने इस कथा का आनंद उठाया। सात दिनों तक इस कथा में पुरा वातावरण भक्तिमय रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें