Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsGrand Celebration of First Annual Function at International School of Dumka s Saraiyahaat Kids Play School

किड्स प्ले स्कूल में आयोजित हुआ प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह

सरैयाहाट स्थित इंटरनेशनल स्कूल आफ दुमका के किड्स प्ले स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। प्रधानाचार्या सुनैना देवी ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 23 Feb 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
किड्स प्ले स्कूल में आयोजित हुआ प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह

सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट -गुरुनाथ पहाड़ी स्थित इंटरनेशनल स्कूल आफ दुमका शाखा सरैयाहाट किड्स प्ले स्कूल का रविवार को प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह काफी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें नन्हें नन्हें स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में उपस्थित अतिथि एवं अभिभावकों का दिल जीत लिया। इन बच्चों ने सरस्वती वंदना, भोलेनाथ, गणेश भगवान एवं अन्य धार्मिक गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर समारोह में चार चांद लगा दिया । इसके साथ ही भारतीय संस्कृति की झलक एवं अंग्रेजी व हिंदी में कई कविताएं की प्रस्तुति कर अभिभावकों का मन मोह लिया। वहीं कार्यक्रम समाप्ति पर बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए पुरस्कृत किया गया। इस समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सुनैना देवी ने कहा कि बच्चों के शिक्षा में उनका नींव मज़बूत, वैज्ञानिक और मनोरंजक तरीके से होना चाहिए और इसी प्रयास में हम इस विद्यालय को स्थापित किए हैं और इसी प्रयास में हम आगे भी कायम रखेंगे। बताये कि सरैयाहाट प्रखंड मुख्यालय में किड्स प्ले स्कूल की आवश्यकता थी। जिसमें इंटरनेशनल स्कूल आफ दुमका ने किड्स प्ले स्कूल की स्थापना कर यहां के नन्हें नन्हें बच्चों को एक नया आयाम दिया है। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के निदेशक अमरेंद्र कुमार द्वारा किया गया। जिसमें किड्स प्ले स्कूल की प्रधानाचार्या सुनैना देवी, शिक्षक आदर्श मंडल, रोहित कुमार, सुनीता कुमारी, कोमल कुमारी, पूजा राउत, लक्ष्मी कुमारी, शीतल कुमारी एवं काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे। समारोह के अंत में निदेशक द्वारा बार्षिक परीक्षा के परिणाम का पुरस्कार भी वितरित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें