Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाGramin Dak Sevaks running bank in lockdown

लॉकडाउन में चलंत बैंक चला रहे ग्रामीण डाक सेवक

भ् लाभुकों का आधार लिंक खाता किसी बैंक का हो, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़े डाक कर्मी मिनटों में 10,000 तक नगद भुगतान कर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 11 May 2020 02:08 AM
share Share

लॉकडाउन में डाक विभाग की व्यस्तता आम दिनों के मुकाबले काफी बढ़ गई है। डाक कर्मी पूरी मुस्तैदी से अपने क्षेत्रों में ग्रामीणों को डाक तथा वित्तीय सेवा प्रदान कर रहे है। इसी बाबत डाक विभाग के सहायक डाक अधीक्षक राजेश पाठक ने रविवार को बताया कि इन दिनों जरमुंडी क्षेत्र के ग्रामीण डाक सेवक अपने अपने क्षेत्रों में सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक चलंत बैंक चला रहे है। लाभुकों को उनके दरवाजे पर जा- जा कर रकम भुगतान कर रहे है।

लाभुकों का आधार लिंक खाता किसी भी बैंक का हो, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़े डाक कर्मी मिनटों में 10 हजार तक नगद भुगतान कर रहे हैं। जिससे लाभुकों को लाकडाउन में न तो बैंकों में लंबी लाइन लगानी पड़ रही है और न दूरस्थ एटीएम जाना पड़ रहा है। श्री पाठक ने यह भी बताया कि विभाग की सेवा पूरी तरह से सुरक्षित है। अब तक जरमुंडी प्रखंड में हजारों लोगों को लाखों रुपए का भुगतान किया जा चुका है। सहायक अधीक्षक ने बताया कि डाक विभाग द्वारा 11 मई से विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने जरमुंडी के जागरूक और बुद्धिजीवियों से अपील करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के महिला जनधन, किसान सम्मान योजना, मनरेगा, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन तथा छात्रों के अनुदान संबंधी खाताधारकों को अपने खाता में डीबीटी की रकम के भुगतान के लिए प्रेरित करें। सुबह से लेकर शाम तक डाक विभाग के माध्यम से जारी ये सेवाएं पूरी तरह से मुफ्त और सुरक्षित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें