Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाFormer Minister Satyanand Jha Faces Misbehavior at Polling Station by CISF Personnel

पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल ने किया मतदान

मसलिया प्रखंड के गुमरो में मतदान के दौरान पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल के साथ सीआईएसएफ जवानों ने दुर्व्यवहार किया। मतदान केंद्र पर उन्हें रोककर लाइन में लगने के लिए कहा गया। ग्रामीणों ने इसका विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 21 Nov 2024 01:24 AM
share Share

दलाही। मसलिया प्रखंड के गुमरो के पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल से मतदान केंद्र 237 मध्य विद्यालय गुमरो में सीआईएसएफ के जवानों ने दुर्व्यवहार किया। श्री झा नाला से शाम को अपने पैतृक गांव गुमरो मत का प्रयोग करने पहुंचे थे। जब उनकी गाड़ी गुमरो मतदान केंद्र की ओर बढ़ा तो सीआरपीएफ के जवानों ने रोक लिया और कहा इससे एक कदम आगे गाड़ी मत बढ़ाओ। इतने में सत्यानंद झा बाटुल उतरे और कहने लगे कि मैं यहां वोट डालने पहुंचा हूं मैं पूर्व मंत्री और यहां का वोटर भी हूं। लेकिन उन्हें सीआईएसएफ के जवान मोहसीन खान ने यह कहकर लाइन में लगने को कहा कि यहां कोई मंत्री संतरी नहीं बल्कि सबको लाइन में लगना होगा। उन्हें दस मिनट तक बिठाए रखा। इसकी जानकारी जैसे ही गुमरो गांव के ग्रामीणों को मिली तो इसके विरोध में हल्ला गुल्ला मचाने लगा। इसकी खबर मसलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन को दी गई। उन्होंने श्री झा को वोटिंग कराकर सीआईएसएफ जवान को ड्यूटी से हटाकर पुनः कैम्प में भेज दिया। इसके बाद यहां के ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने बताया कि मोहसीन खान महिलाओं से बुरा वर्ताव सुबह से ही कर रहे थे। वहीं बार बार किसी पार्टी हित पर अधिक ध्यान दे कर उन्ही के पक्ष में बूढ़े बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों को ईवीएम मशीन रूम तक वोट डालने की ओर इशारा कर रहे थे। इसको लेकर प्रातः से दो तीन बार झड़प ग्रामीणों व सीआरपीएफ के जवानों के बीच हो चुकी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें