वन विभाग की टीम ने जब्त किया अवैध लकड़ी
रानेश्वर में वन विभाग ने अवैध पेड़ कटाई और तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की। वनपाल तरणी के नेतृत्व में टीम ने सरसाजोल नदी पुल के पास जुगाड़ गाड़ी जब्त की और दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों के पास 9...

रानेश्वर। जंगल क्षेत्र से अवैध रूप से पेड़ो की कटाई कर तस्करी को लेकर वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को वनपाल तरणी मंडल के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम ने बड़ी कार्रवाई किया है। और सरसाजोल नदी पुल के पास से एक जुगाड़ गाड़ी को जब्त कर लिया है। साथ ही जुगाड़ गाड़ी से दो की संख्या में लकड़ी तस्कर को भी गिरफ्तार कर ली गई है। जुगाड़ गाड़ी में 9 पीस शिरीष की लकड़ी लोड है। बेशकीमती वृक्ष जंगल मे काटी गई थी। और तस्करी के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। तस्करी की गुप्त सूचना वन विभाग को प्राप्त हुआ था। वह विभाग की टीम दौड़ाकर जुगाड़ गाड़ी को पकड़ लिया। और दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। वनपाल तरणी को इस बाबत पूछने पर बताया की दोनों तस्कर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पोस्ट बरमसिया के बुचायाम गांव का रहनेवाला है। तस्कर की पहचान इसी गांव के दुलाल अंसारी एवं महबूब अंसारी के रूप में हुई है। बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।