Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाFarmer Alleges Assault and Extortion by Villager in Jarmundi

रंगदारी नहीं देने पर मारपीट,आरोपी के विरूद्ध थाने में शिकायत

जरमुंडी थाना क्षेत्र के ढाका गांव निवासी टिकेश्वर यादव ने गांव के विनय यादव पर मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। टिकेश्वर का कहना है कि विनय ने उसे धमकाया और 9,500 रुपये छीन लिए। टिकेश्वर ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाFri, 30 Aug 2024 12:37 AM
share Share

जरमुंडी प्रतिनिधि। जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाका गांव निवासी टिकेश्वर यादव ने गांव के ही विनय यादव पर मारपीट करने एवं रंगदारी मांगने को लेकर जरमुंडी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। टिकेश्वर यादव ने बताया कि उसने मालटिकर गांव में अपने तीन अन्य साथियों के साथ करीब 35 बीघा में टमाटर की खेती कर रहा है। बीते 25 अगस्त की रात्रि जब वह खाना खाकर रखवाली के लिए खेत लौट रहा था। इस दौरान गांव के विनय यादव ने मोटरसाइकिल रोककर रंगदारी की मांग की। आरोपी ने 50 हजार रुपये रंगदारी देने की मांग की अन्यथा एक सप्ताह के अंदर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने अन्य पार्टनरों से बात करने को कहा तो, आरोपी ने धक्का देकर टिकेश्वर को जमीन पर गिरा दिया और गाली गलौज करते हुए उसके पास से 9,500 रूपया छीन लिया। पीड़ित टिकेश्वर यादव ने बताया कि विनय यादव पूर्व में भी कई मामलों में ग्रामीणों के साथ लड़ाई झगड़ा कर चुका है। टिकेश्वर यादव ने इस संदर्भ में जरमुंडी थाना में विनय यादव के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराते हुए जान-माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें