बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी कर सात लोगों पर दर्ज की प्राथमिकी
शिकारीपाड़ा में विद्युत ऊर्जा विभाग की टीम ने छापेमारी कर सात लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मामला दर्ज किया है। अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि अवैध ऊर्जा चोरी रोकने के लिए छापेमारी की गई। जिन पर...

शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर विद्युत ऊर्जा चोरी कर उपयोग करने के मामले में सात लोगों पर प्राथमिकी की दर्ज की है। उक्त मामले में विद्युत ऊर्जा विभाग के कन्या अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि विद्युत ऊर्जा विभाग कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी पर नियंत्रण के लिए छापेमारी टीम गठित की गई। गठित टीम में कनीय अभियंता दीपक गुप्ता एवं सहायक अभियंता पोरेस सोरेन, काठीकुंड कनीय अभियंता कृष्ण कुमार आदि के द्वारा छापामारी की गई, जिसमें अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने के मामले में सात लोगों पर प्राथमिकी की दर्ज के लिए थाना में आवेदन दिया गया है। शिकारीपाड़ा के काजलादहा के भुवनेश्वर यादव, अभिषेक मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, विनोद मिश्रा, जगबंधु सिंह एवं झुनकी के मानिक मियां,कुतुबुद्दीन मियां सहित सात लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया गया है। उक्त मामले में शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा ने बताया विद्युत ऊर्जा विभाग के पदाधिकारी द्वारा आवेदन प्राप्त हुई है। मामले में प्राथमिकी की दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।