Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsEducational Tour for Class 9 Students at Sido Kanhu High School Dumka

छात्र-छात्राओं को विभिन्न संस्थाओं में कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

दुमका, प्रतिनिधि।सीबीएसई के नई शिक्षा नीति पाठ्यक्रम के तहत सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका के कक्षा नवम् के छात्र-छात्राओं के लिए दो दिवसीय स्थानी

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 20 Feb 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
छात्र-छात्राओं को विभिन्न संस्थाओं में कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

दुमका, प्रतिनिधि। सीबीएसई के नई शिक्षा नीति पाठ्यक्रम के तहत सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका के कक्षा नवम् के छात्र-छात्राओं के लिए दो दिवसीय स्थानीय स्तर पर शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे व अंतिम दिन बुधवार को विभिन्न संस्थाओं में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। जिसमें कला संस्कृति के विभाग अध्यक्ष सुनील शर्मा एवं शिक्षिका रागिनी शर्मा के नेतृत्व में छात्राओं को जोनल रिसर्च सेंटर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय दुमका का दौरा कराया गया। जहां सॉइल साइंटिस्ट (मृदा विशेषज्ञ) डॉक्टर कुमार शैलेंद्र मोहन द्वारा बच्चों को झारखंड में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के मिट्टीयों के बारे में, केंचुए द्वारा तैयार किए जाने वाले जैविक खाद की प्रक्रियाओं, मृदा संरक्षण, वैज्ञानिक तरीके से कम समय में खेती करने की प्रक्रियाओं, टिशु कल्चर के माध्यम से उगाए गए फसलों, एवं कृषि से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तृत रूप से बताया गया।

शिक्षक राजेश कुमार एवं रंजीत प्रसाद शाह के नेतृत्व में बच्चों को प्रधान डाकघर दुमका का दौरा कराया गया। जहां पोस्ट मास्टर एवं अस्सिटेंट पोस्ट मास्टर के द्वारा छात्रों को डाक टिकट, पोस्टकार्ड, पोस्टल आर्डर, मनी ऑर्डर, पोस्ट बॉक्स का उपयोग, डाकघर में अलग-अलग बचत खातों एवं विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं शिक्षक अमित झा और शशांक शेखर चक्रवर्ती के नेतृत्व में बच्चों को महिंद्रा शोरूम महारो का दौरा कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी व इंद्रजीत प्रसाद भगत एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें