शिक्षकेतर कर्मियों की हड़ताल जारी
दुमका के सिदो कान्ह मुर्मू विश्वविद्यालय में शिक्षकेतर कर्मियों द्वारा सातवें वेतनमान एसीपी व एमएसीपी के भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल लगातार 18वें दिन जारी है। संघ के महासचिव नेतलाल मिर्धा ने प्रशासन...
दुमका। सिदो कान्ह मुर्मू विश्वविद्यालय में सातवें वेतनमान एसीपी व एमएसीपी की भुगतान की मांग को लेकर विश्वविद्यालय में शिक्षकेतर कर्मियों के हड़ताल सह तालाबंदी कार्यक्रम लगातार 18वां दिन भी जारी रहा। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता संघ के महासचिव नेतलाल मिर्धा ने किया। महासचिव नेतलाल मिर्धा ने कहा कि जहां एक ओर विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी समस्याओं का समाधान करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय के कुछ पदाधिकारी रात के अंधेरे में आकर हमारी बैनर को उखाड़ के फेंक देते हैं। जिसका कर्मचारी पूरा महासंघ इसकी घोर निंदा व भर्त्सना करता है। कहा कि एक ओर इसी राज्य के रांची विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को आंतरिक श्रोत से सातवें वेतनमान में वेतन भुगतान किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इस विश्वविद्यालय प्रशासन हमारे बैनर को हटाने की राजनीति करते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन यह साबित करने की कोशिश कर रही है कि इस विश्वविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मियों के हड़ताल पर जाने से कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन हड़ताल समाप्त करने के लिए कोई भी सकारात्मक पहल नहीं कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।