Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsDumka Police Meeting Addresses Cybercrime and Road Accidents

साइबर अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर एसपी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक

दुमका में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में साइबर अपराध और सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही गई। एसपी ने वाहनों की जांच करने, शराब पीकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 16 Jan 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on

दुमका, प्रतिनिधि। साइबर अपराध व सड़क हादसों पर अंकुश लगाने समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंगलवार को एसपी ने पुलिस सभागार में जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की। एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने सभी थानेदारों से कहा कि हाल के दिनों में साइबर अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। इस पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाएं। पुलिस के प्रयास से ही इस अपराध पर नियंत्रण संभव है। कहा कि सड़क हादसों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। आए दिन लोग हादसों का शिकार होकर जान गंवा रहे हैं। हर हाल में नियंत्रण करना है। एजेंडा बनाकर काम किया जाए। अभियान चलाकर वाहनों की जांच कर जुर्माना वसूला जाए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाए। इस दौरान जो लोग पकड़े जाएंगे, उनका लाइसेंस रद्द करने का प्रयास किया जाएगा। कहा कि कई थाना में अभी ऐसे केस लंबित हैं, जिनमें एक दो गिरफ्तारी हुई, लेकिन कई लोग अभी भी फरार हैं, ऐसे लोगों की गिरफ्तारी की जाए। अनसुलझे केस का अनुसंधान कर शामिल लोगों की गिरफ्तारी की जाए। एसपी ने बताया कि नए साल की यह पहली बैठक थी। इसमें सभी थाना को टास्क दिया गया है। पुलिस और जनता के बीच रिश्ते को और मजबूत बनाने का निर्देश दिया है। बैठक में प्रशिक्षु आइपीएस के अलावा डीएसपी, एसडीपीओ समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें