Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsDumka Nishan Yatra A Grand Celebration of Shyam Devotion with Dance and Offerings

दुमका में एक शाम दुमका नरेश के नाम को लेकर निकाली गई निसान यात्रा

दुमका, प्रतिनिधि। उपराजधानी दुमका में एक शाम दुमका नरेश के नाम कार्यक्रम को लेकर रविवार को शहर में निसान यात्रा निकाली गई

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 23 Feb 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
दुमका में एक शाम दुमका नरेश के नाम को लेकर निकाली गई निसान यात्रा

दुमका, प्रतिनिधि। उपराजधानी दुमका में एक शाम दुमका नरेश के नाम कार्यक्रम को लेकर रविवार को शहर में निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालु हाथ में पताका लेकर विभिन्न मार्गों से गुजरे। निशान यात्रा में पांच सौ से अधिक श्याम भक्तों ने हिस्सा लिया। निशान यात्रा छोटी ठाकुरबाड़ी से निकाली गयी। शहर के श्री अग्रसेन भवन, नीचे बाजार, मारवाड़ी चौक, बड़ी ठाकुर बाड़ी, टीन बाजार और टाटा शोरूम होते हुए दादी श्याम मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुआ। निशान यात्रा में श्याम भक्तों के बीच कोलकाता से आए हुए नृत्य मंडली कलाकारों के द्वारा नृत्य सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। निशान यात्रा में सूरजगढ़ राजस्थान से भी कलाकार श्याम भक्त पहुंचे हुए थे। यात्रा के दौरान श्याम भक्तों पर फूलों की बारिश एवं अबीर गुलाल उड़ाते चले जा रहे थे। दादी श्याम मंदिर में निशान यात्रा संपन्न हुआ। सोमवार को मंदिर परिसर में पूजा कार्यक्रम चलेगा। सोमवार की रात में दुमका के यज्ञ मैदान में अखंड कीर्तन कलाकार प्रस्तुति देंगे। उसके बाद ईष्टदेव खाटू नरेश को 56 भोग लगाया जाएगा। रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा। भक्ति जागरण एक शाम दुमका नरेश के नाम से आयोजित किया जाएगा। जिसमें कई बड़े कलाकारों के गीतों पर श्याम भक्त रात्रि जागरण करेंगे। इस वर्ष प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल, सौरभ शर्मा और पंकज अग्रवाल अपनी मधुर भजनों की प्रस्तुति से भक्तों को भक्ति रस में सराबोर करेंगे। साथ ही, शिवम पंसारी भी इस दिव्य संध्या का हिस्सा बनेंगे। कार्यक्रम में बाबा का भव्य श्रृंगार, अखंड ज्योत, छप्प्न भोग, सवामणी, श्याम रसोई का आयोजन किया जाएगा।

निशान यात्रा में शामिल श्याम भक्तों के बीच मारवाडी समाज के संगठनों ने जगह-जगह शरबत, फल बांटे गए। दुमका के छोटी ठाकुरबाड़ी से लेकर पुरे बाजार में गई जगह शरबत व पानी पिलाया गया। साथ ही शहर के सभी चौक-चौराहों पर श्याम भक्तों के द्वारा फल, शरबत के स्टॉल लगाए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें