Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाDumka Election Results Countdown Vote Counting to Begin Security Measures in Place

सुबह 9 बजे से ही मिलने लगेंगे रूझान, दोपहर बाद स्थिति होने लगेगी साफ

दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। 9 बजे से विधानसभा के रूझान आने लगेंगे। सुबह के कुछ घंटों में प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ेंगी। दोपहर 12 बजे के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। एसडीओ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 23 Nov 2024 01:13 AM
share Share

दुमका, प्रतिनिधि। दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज मतगणना केंद्र पर ऐसे तो सुबह 8 बजे से ही मतों की गिनती शुरू हो जाएगी, पर सुबह 9 बजे से दुमका के चारों विधानसभा में रूझान आना शुरू हो जाएगा। मतगणना के शुरूआती दौर के कुछ घंटों तक प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें बढ़ते रहेंगे। पर दोपहर 12 बजे के बाद लगभग सभी विधानसभा सीटों पर स्थिति साफ होने लगेगी। सबसे पहले शिकारीपाड़ा की जनता को उसके चूने जनप्रतिनिधि मिलेंगे। दुमका, जामा व जरमुंडी विधानसभा में तीन मंत्री, एक पूर्व सांसद व एक पूर्व विधायक के भाग्य का फैसला होना है। ऐसे में ये तीनों सीट काफी दिलचस्प रहेगा। हर कोई इन सीटों के पिरणाम को जानने के लिए उत्सुक होंगे।

एसडीओ ने वज्रगृह में तैनात सुरक्षा व मतगणना की तैयारी का लिया जायजा...

दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज के अलग-अलग वज्रगृह के पास ही मतगणना कक्ष निर्धारित किए गए हैं। शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंच कर व्रजगृह में तैनात सुरक्षा व मतगणना को लेकर की गई तैयारी का जायजा लिया। एसडीओं ने पुलिस पदाधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई तैयारी की जानकारी लिया। साथ ही मौके पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों, जवानों व मतगणना कार्य में लगे कर्मियों व पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक मतगणना हॉल के 100 मीटर परिधि के अंदर किसी भी प्रकार के अनाधिकृत वाहन ले जाने पर पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना क्षेत्र के 100 मीटर की दूरी तक 5 या 5 से अधिक व्यक्ति का समूह बनाकर चलने पर पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। प्रतिबंधित क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति हरवे हथियार, आग्नेयास्त्र (सरकारी हथियार, आग्नेयास्त्र को छोड़कर) अपने साथ लेकर नहीं चलेंगे। किसी भी गणना अभिकर्ता को ज्वलनशील पदार्थ, नशीले पदार्थ, मोबाइल या अन्य किसी भी तरह का शस्त्र लेकर प्रवेश करना पाबंदी होगी।

एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को किया ब्रीफिंग...

दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में ही शुक्रवार को एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने मौजूद पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को ब्रीफिंग करते हुए मतगणना से लेकर परिणाम आने तक पुलिस की जिम्मेवारी का बोध कराया। एसपी ने बताया कि परिणाम के बाद संभावित जूलूस को देखते हुए शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे। मतगणना हॉल में भी तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी किए जाने का निर्देश दिया। साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें