दुमका उपचुनाव: नामांकन का पर्चा भरने का आज अंतिम दिन, स्क्रूटनी कल
गुरुवार को एक भी प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा नहीं भरा,बुधवार तक पांच प्रत्याशी कर चुके थे...
दुमका उप चुनाव के लिए गुरुवार को एक भी प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा नहीं भरा। शुक्रवार को नामांकन का पर्चा भरने की अंतिम तिथि है। बुधवार तक दुमका विधान सभा क्षेत्र के लिए कुल पांच प्रत्याशी नामांकन का पर्चा भर चुके थे। उनमें झामुमो के बसंत सोरेन और भाजपा की डॉ.लुईस मरांडी के साथ ही एपीआई की दुलाड़ मरांडी,निर्दलीय बाबूधन मुर्मू और श्रीलाल किस्कू शामिल हैं। अंतिम दिन 16 अक्टूबर को जेपीपी के घोषित प्रत्याशी सूर्य सिंह बेसरा के साथ ही कुछ निर्दलीय भी नामांकर कर सकते हैं। बता दें कि 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच(स्क्रूटनी) की जाएगी और 19 नवंबर नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। 3 नवंबर को मतदान होना है।
डीसी-एसपी ने किया इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
इधर गुरुवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी और एसपी अम्बर लाकड़ा ने उप चुनाव को लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष और डिस्पैच रूम का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान जहां अतिरिक्त इंतजाम की जरूरत महसूस हुई। इसके लिए कार्यपालक अभियंता को जरूरी निर्देश दिए गए। इस मौके पर अधिकारियों ने इवीएम के रखरखाव की स्थिति परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पर उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ परिसर के नक्शे के साथ विचार विमर्श किया। उपायुक्त ने दुमका विधानसभा के लिए बनाए गए वज्र गृह एवं मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार वज्र गृह एवं मतगणना कक्ष की सुरक्षा के साथ ही निर्वाचन आयोग के मानक के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित कराना हमारी जिम्मेवारी है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, प्रशिक्षु आईएएस दीपक कुमार दुबे सहित कई अधिकारी मौजूद थे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।