Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाDumka Assembly Elections Strong Room Sealed for Counting of Votes on November 23

चुनाव नतीजे की समीक्षा के साथ-साथ क्षेत्र की विकास को लेकर गंभीर दिखे बसंत

दुमका में विधानसभा चुनाव के बाद, सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम को सील किया गया है। 20 नवम्बर को मतदान हुआ और मतगणना 23 नवम्बर को होगी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तीन स्तर की सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाFri, 22 Nov 2024 01:16 AM
share Share

दुमका, प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के बाद प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सील किया गया। दुमका जिला में दुमका, शिकारीपाड़ा, जामा और जरमुंडी विधान सभा क्षेत्रों में अंतिम चरण में 20 नवम्बर को मतदान हुआ था। दुमका के इंजीनियरिंग कॉलेज में जिले के सभी चार विधान सभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाया गया है। वोटों की गिनती 23 नवम्बर को होगी। एसपी ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पर्याप्त संख्या में जवान तैनात किए गए हैं।

इधर दुमका इंजीनियरिंग कालेज में बनाए गए वज्रगृह में सुबह तक सभी इवीएम और वीवीपैट रखने के बाद उसे प्रत्याशियों, चुनाव अभिकर्ताओं की उपस्थिति में पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी कराते हुए सील कर दिया गया। बुधवार देर शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां दुमका इजीनियरिग कालेज में लौट चुकी थी। इवीएम और चुनाव सामग्री सुपुर्द करने के बाद मतदानकर्मी वापस लौट गए। अहले सुबह तक सबकुछ मिलान करने के बाद वज्रगृह को मतगणना के दिन 23 नवंबर तक की सुबह के लिए सील कर दिया गया। सभी वज्रगृह में और वज्रगृह के बाहरी हिस्से में सीसीटीवी लगवाए गए हैं और हर पल सीसीटीवी से निगहबानी की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक थ्री लेयर सिक्युरिटी के तहत सबसे बाहरी लेयर में जिला पुलिस बलों की तैनाती की गई है, जबकि दूसरे लेकर में इको यानी आईआरबी के जवानों को तैनात किया गया है। अंतिम लेयर में स्ट्रांग रूम के बाहर मोरचा बनाकर एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है। एसएसबी के इन जवानों की भी 24 घंटे की डयुटी अलग-अलग शिफ्ट में लगाई गई है। बिना पास के किसी को भी परिसर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जा रही है। मतगणना के दिन जगह-जगह हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर व प्रवेश वाले स्थानों पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाकर प्रवेश से पहले जांच से गुजरनी होगी। उस दिन मोबाइल, पान-पुड़िया, खैनी आदि प्रतिबंधित चीजों को लेकर जाने पर भी मनाही रहेगी।

चार विधानसभा क्षेत्र के 59 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में हुआ कैद

अंतिम चरण के मतदान के साथ ही दुमका इंजीनियरिंग कालेज में बनाए गए वज्रगृह में रखे गए ईवीएम में दुमका जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र के 59 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में हुआ कैद हो गया है। सभी के भाग्य का फैसला अब 23 नवंबर को मतगणना के साथ ही होगा। इस बीच भी प्रत्याशी अपने जीत व हार का गुणा भाग करने में लग गए हैं। संपन्न हुए चुनाव में दुमका से 11, जामा से 18, शिकारीपाड़ा से 13 तथा जरमुंडी विधानसभा से 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें