Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsDr Louis Marandi Lays Foundation for Tribal Student Hostel in Ramgarh

विधायक ने 2.5 करोड़ की छात्रावास निर्माण कार्य किया शिलान्यास

रामगढ़ के कडबिंधा बुनियादी उच्च विद्यालय में विधायक डॉ लुईस मरांडी ने आदिम जनजाति छात्रों के लिए 2.5 करोड़ लागत के छात्रावास का शिलान्यास किया। उन्होंने शिक्षा में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाFri, 17 Jan 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on

रामगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड के कडबिंधा बुनियादी उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को स्थानीय विधायक डॉ लुईस मरांडी ने करीब 2.5 करोड़ की लागत से आदिम जनजाति छात्रों के लिए बनने वाले छात्रावास निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर विधायक डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि जामा विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर व तकगीर बदलने का जो वायदा चुनाव पूर्व उसने किया है उसे पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़गी। कहा शिक्षा के क्षेत्र में सुविधा को बढ़ाने के दिशा में हर संभव वह काम करेगी। ताकि क्षेत्र के बच्चों को इसी क्षेत्र में बेहतर सुविधा मिल सके। कहा आज शिक्षा व जागरूकता के अभाव में आदिम जनजाति समाज विलुप्त होते जा रही है। जिसे बचाना सभी की जिम्मेदारी है। कहा इसके उत्थान को लेकर हेमंत सोरेन की सरकार लगातार काम कर रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी विधायक डॉ लुईस मरांडी ने ईमानदारी के साथ अपने दायित्व को निभाने की बात कही। मौके पर झामुमो के छोटेलाल मंडल, प्रेमचंद मंडल, मदन मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें