डीईओ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पहुंचे और बच्चियों से उनकी समस्याओं को जाना
रानेश्वर में जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का दौरा किया। उन्होंने छात्राओं की समस्याओं को सुना और जमीन पर बैठकर भोजन किया। उन्होंने स्मार्ट एजुकेशन की आवश्यकता...
रानेश्वर। प्रतिनिधि जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने रविवार को रानेश्वर का दौरा किया। इस दौरान डीईओ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पहुंचे और उन्होंने स्कूल की बच्चियों के साथ बैठक की और उनकी बातें सुना। साथ ही उन्होंने बच्ची के साथ जमीन पर बैठ कर भोजन भी ग्रहण किया। उन्होंने स्कूल के छात्राओं से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय स्मार्ट एजुकेशन का है। फॉर्मल एजुकेशन के लिए अवसर खत्म होता जा रहा है। इसलिए हमें एडवांस सोच रखनी होगी। हमें सामान्य कक्ष के पाठ्यक्रम पूरा करने के साथ ही करियर की तैयारी भी शुरू करनी होगी। उन्होंने कहा कि रट्टू वाली आदत छोड़नी होगी तथा समय के साथ प्रतिभा का विकास करना होगा। बच्चियों ने डीईओ का जमकर तारीफ किया। साथ ही छात्रा उनके द्वारा दिए गए आशीर्वचन को अपने जीवन में उतारने की बात कहीं। बच्चियां उनके साथ काफी उत्साहित थीं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि दुमका के शैक्षणिक माहौल को बदलना उनका लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति में शिक्षकों का सहयोग आवश्यक है। अभी तक वे प्यार और प्रोत्साहन से अपने उद्देश्य को पाना चाहते है, लेकिन यदि कोई शिक्षक अपनी अड़ियल रवैए से बाज नहीं आएंगे तो बाध्य होकर उन्हें सुधार के लिए कदम उठाना पड़ेगा। उन्होंने सभी शिक्षिकाओं से कहा कि वे बच्चों को समय दें। आवासीय विद्यालय में रात्रि निवास सुनिश्चित करें। यदि कोई समस्या है तो उनसे सीधी बात करें। किंतु किसी भी हालत में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता सहन नहीं किया जाएगा। विद्यालय के बाल सांसद, प्रधानमंत्री ने बुके देकर उनका स्वागत किया। विद्यालय परिभ्रमण में उनके साथ सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक, कनीय अभियंता दिलीप कुमार,लेखपाल बालानंद मिश्रा एवं विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।