पोस्टमार्टम हाउस में एक सप्ताह से पड़ा है अज्ञात युवक का शव,दुर्गंध से स्थानीय लोग परेशान
दुमका के पीजेएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस में एक अज्ञात युवक का शव कई दिनों से सड़ रहा है, जिससे आसपास के लोग परेशान हैं। शव की दुर्गंध के कारण नगर के निवासियों को कठिनाई हो रही है। पुलिस द्वारा शव का...

दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के पीजेएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस में एक अज्ञात युवक का शव कई दिनों से सड़-गल रहा है। सड़े-गले शव से दुर्गंध आने से आसपास के लोग काफी परेशान है। दुमका का पोस्टमार्टम हाउस घनी आबादी के बीच है। पोस्टमार्टम हाउस के पास कई बड़ी-बड़ी इमारते बन गयी है। इन इमारतों में लोग रहते भी है। हवा चलने पर शव से दुर्गंध आती है,जिस कारण लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। बता दें कि पोस्टमार्टम हाउस के पीछे एक धोबिया पोखर है। उक्त पोखर के बगल से 1 मार्च को 30 वर्षीय युवक के अधजले शव को बरामद किया गया था। 1 मार्च को ही युवक का शव सड़-गल चुका था। शव में कीड़े-मकौड़े भी लग गए थे। पुलिस ने शव की पहचान करने के लिए 72 घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह में रख दिया। 72 घंटे तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाने की स्थिति में नियम के आधार पर पुलिस की ओर से अंतिम संस्कार कराने का प्रावधान है,पर पुलिस की लाहरवाही की वजह से युवक का शव एक सप्ताह से पोस्टमार्टम हाउस के अंदर पड़ा है। नगर थाना की पुलिस अभी भी शव के अंतिम संस्कार कराने में तत्परता नहीं दिखा रही है। जानकारी के अनुसार 23 फरवरी को जामा के एक शमशान घाट से अधजले युवक को स्थानीय पुलिस ने उठाकर पीजेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया था। अस्पताल में युवक का इलाज भी शुरू किया गया,पर कुछ ही देर में युवक अचानक उठाकर फरार हो गया। अस्पताल के कर्मियों ने उक्त युवक की तलाश करने में कोई दिलचस्पी भी नहीं दिखाई और न ही पुलिस ने भी कोई अटेंडेंट को रखा था। अस्पताल के कर्मियों एवं पुलिस की लारवाही से उक्त युवक की मौत हो गई। वह भय से पोस्टमार्टम हाउस के पीछे छीप गया था और उसकी मौत हो गई थी। अब उसके शव में कीड़े-मकौड़े लग रहे है। शव का अंतिम संस्कार कराने वाला कोई नहीं है। इस सड़े-गले से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।