Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाCrowd gathered in Basukinath Dham on the occasion of Maharatra of Navratri

नवरात्र के महासप्तमी पर बासुकीनाथ धाम में उमड़ी भीड़

नवरात्र के महासप्तमी पर बासुकीनाथ धाम में उमड़ी भीड़ नवरात्र के महासप्तमी पर बासुकीनाथ धाम में उमड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 24 Oct 2020 03:24 AM
share Share

प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ बासुकीनाथ में जुटी। सप्तमी के मौके पर भक्तों ने बाबा बासुकीनाथ की पूजा अर्चना के उपरांत मंदिर परिसर मे स्थित माता पार्वती व अन्य शक्ति मंदिरो में भी पूजा अर्चना किया। नवरात्र के मौके पर विशेष कर श्रद्धालुओं द्वारा भगवती बगलामुखी की पूजा अर्चना करना नहीं भूल रहे हैं। शुक्रवार को दिन भर भोलेनाथ के साथ साथ माता भगवती के दर्शन पूजन के लिए भक्तों की अच्छी संख्या में भीड़ लगी रही।

नवरात्र के अवसर पर विभिन्न जगहों से आए यात्रियों ने ई-पास के माध्यम से कतारबद्ध होकर तथा शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए बाबा बासुकीनाथ का अरघा द्वारा जलाभिषेक किया। बता दें कि बासुकीनाथ में ई-पास के माध्यम से ही दर्शन करने की अनुमति दी जा रही है। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन के सख्त निर्देश पर बासुकीनाथ मंदिर कर्मियों एवं जरमुंडी थाना पुलिस के द्वारा विशेष निगरानी की जा रही है। गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए श्रद्धालुओं को मन्दिर परिसर में प्रवेश करने दिया जा रहा है। इस मौके पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जरमुंडी थाना प्रभारी सत्येंद्र नारायण सिंह, बासुकीनाथधाम मन्दिर के सहायक प्रबंधक सुभाष राव सहित अन्य पूरी व्यवस्था पर निगाह बनाये हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें