Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाCow Killed by Coal Truck in Gopikandar Locals Protest on Main Road

कोयला लोड हाइवा की चपेट में आने से मवेशी की मौत

गोपीकांदर में एक गाय कोयला हाईवा के चपेट में आने से मारी गई। गाय के मालिक जोसेफ किस्कू ने बताया कि वह गाय को चराने ले जा रहे थे। घटना के बाद ग्रामीणों ने दुमका पाकुड़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया। कंपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 21 Nov 2024 05:28 PM
share Share

गोपीकांदर। दुमका पाकुड़ मुख्य सड़क गोपीकांदर थाना क्षेत्र स्थित गाढियापानी गांव अंतर्गत मिशन के समिप कोयला हाईवा वाहन के चपेट में आ जाने से काले रंग की एक गाय की मौत हो गई है। गाय के मालिक जोसेफ किस्कू ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह आज गुरुवार को रोड के उस पार गाय को चराने के लिए ले जा रहे थे । उसी दौरान दुमका तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कोयला हाईवा वाहन ने गाय को अपने चपेट में ले लिया। जिससे गाय की मौत घटना स्थल पर ही हुई। घटना के बाद ग्रामीणों ने दुमका पाकुड़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया। जाम की सूचना मिलते ही बीजीआर कंपनी के पेट्रोलिंग मैनेजर मनोज चांद और बैजनाथ राय घटनास्थल पर पहुंचकर गाय के मालिक जोसेफ किस्कू तथा ग्रामीणों के साथ मुआवजा को लेकर बात चित किया। बात चित में गाय मालिक को उचित मुआवजा देकर जाम को हटा लिया गया। जाम करीब आठ बजे से शुरू हुई थी तथा करीब नौ बजे यातायात बहाल किया गया। जाम करीब एक घंटा तक चली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें