कोयला लोड हाइवा की चपेट में आने से मवेशी की मौत
गोपीकांदर में एक गाय कोयला हाईवा के चपेट में आने से मारी गई। गाय के मालिक जोसेफ किस्कू ने बताया कि वह गाय को चराने ले जा रहे थे। घटना के बाद ग्रामीणों ने दुमका पाकुड़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया। कंपनी...
गोपीकांदर। दुमका पाकुड़ मुख्य सड़क गोपीकांदर थाना क्षेत्र स्थित गाढियापानी गांव अंतर्गत मिशन के समिप कोयला हाईवा वाहन के चपेट में आ जाने से काले रंग की एक गाय की मौत हो गई है। गाय के मालिक जोसेफ किस्कू ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह आज गुरुवार को रोड के उस पार गाय को चराने के लिए ले जा रहे थे । उसी दौरान दुमका तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कोयला हाईवा वाहन ने गाय को अपने चपेट में ले लिया। जिससे गाय की मौत घटना स्थल पर ही हुई। घटना के बाद ग्रामीणों ने दुमका पाकुड़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया। जाम की सूचना मिलते ही बीजीआर कंपनी के पेट्रोलिंग मैनेजर मनोज चांद और बैजनाथ राय घटनास्थल पर पहुंचकर गाय के मालिक जोसेफ किस्कू तथा ग्रामीणों के साथ मुआवजा को लेकर बात चित किया। बात चित में गाय मालिक को उचित मुआवजा देकर जाम को हटा लिया गया। जाम करीब आठ बजे से शुरू हुई थी तथा करीब नौ बजे यातायात बहाल किया गया। जाम करीब एक घंटा तक चली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।