Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाCorona infected woman dies 3 new cases found

कोरोना संक्रमित महिला की मौत,3 नए केस मिले

38 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, संक्रमितों की एक्टिव केस की संख्या घट कर 228 रह गई झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में कोरोना संक्रमित एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 23 May 2021 04:05 AM
share Share

कोरोना संक्रमित महिला की मौत,3 नए केस मिले

दुमका। वरीय संवाददाता

शनिवार को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में कोरोना संक्रमित एक 35 वर्षीय महिला तेजनी देवी की मौत हो गई। वह जरमुंडी के कौशीजोर गांव की निवासी थी। सरैयाहाट में रैपिड एंटीजेन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें 12 मई को डीएमसीएच के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। शनिवार को सुबह करीब 5 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मौत के साथ ही दुमका जिला में अब तक कोरोना संक्रमण से हुई मौत की संख्या बढ़ कर 43 हो गई है।

इधर शनिवार को दुमका जिला में 3 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह जानकारी देते हुए दुमका के सिविल सर्जन डॉ.एके झा ने बताया कि शनिवार को 38 लोग कोरोना से जंग जीतने में भी सफल रहे। दुमका जिला में कोरोना संक्रमितों की एक्टिव केस की संख्या घट कर 228 रह गई है। इसमें 12 संक्रमित दुमका जिला के कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 216 संक्रमितों का इलाज होम आइसोलेशन में हो रहा है।

दुमका,जामा और रामगढ़ में मिला एक-एक संक्रमित

सिविल सर्जन ने बताया कि शनिवार को दुमका जिले में 1311 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली थी। इनमें ट्रूनेट से 3 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तीनों संक्रमितों में दुमका सदर,जामा और रामगढ़ के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। शनिवार को 1009 नए सैंपल भी लिए गए। वहीं जिले में 850 लोगों को कोरोनारोधी टीका भी दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें