चोपामोड़ से हंसडीहा फोरलेन सड़क निर्माण रोड मेप इंटरनेट में वायरल होने से ग्रामीण परेशान
सरैयाहाट में हंसडीहा फोरलेन सड़क निर्माण के लिए इंटरनेट पर वायरल रोड मेप ने स्थानीय लोगों में चिंता पैदा कर दी है। इससे मुख्य चौक के दो सौ से अधिक लोग प्रभावित होंगे, जिनकी दुकानें और व्यापार बंद हो...

सरैयाहाट, प्रतिनिधि। देवघर जिले के चोपामोड़ से हंसडीहा फोरलेन सड़क निर्माण के लिए रोड मेप इंटरनेट में वायरल होने से सरैयाहाट मुख्य चौक के लोगों में हड़कंप मच गया है। मुख्य चौक होकर सड़क फोरलेन निर्माण कराने से करीब दो सौ से अधिक लोग प्रभावित होंगे। जिसका दुकान एवं व्यापार बिल्कुल बंद हो जाएगा और इन लोगों को रोजी रोटी के लिए भटकना पड़ेगा। बतायें कि गुरुवार के सुबह सरैयाहाट के लोगों ने गूगल अर्थ लिंक में फोरलेन सड़क निर्माण का मेप देखा। यह खबर पूरे सरैयाहाट में फैल गया। इस रोड मेप से यहां के लोग दिग्भ्रमित हो रहे हैं। इसके पूर्व बीते चार जनवरी 2025 को सभी अखबारों में छपा था कि चोपामोड़ - हंसडीहा फोरलेन सड़क निर्माण सरैयाहाट में बाइपास होगा। लेकिन गुरुवार के सुबह इंटरनेट पर रोड मेप देखते ही लोगों का पसीना छूटने लगा। लोगों का मानना है कि यदि फोरलेन सड़क का निर्माण मुख्य सड़क में होगा तो सरैयाहाट का पुरा बाजार खत्म हो जाएगा। इससे लोगों को काफी नूकसान होगा लोग बेरोजगार हो जायेंगे। इस समस्या के निदान के लिए सरैयाहाट के लोगों ने गुरुवार देर शाम व्यवसायी उत्तम भगत के नेतृत्व में बजरंगबली मंदिर परिसर में एक बैठक कर गोड्डा सांसद डा निशिकांत दुबे से सरैयाहाट में फोरलेन सड़क का निर्माण बाइपास कराने का मांग की है। बैठक में राकेश कुमार भगत, लक्ष्मी नारायण भगत, महेश मंडल, शुभम कुमार, संतोष साह, विक्रम भगत, निरंजन साह, लवण दत्ता, आशिष कुमार, रंजीत कुमार सहित दर्जनों व्यवसायी व अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।